Tahelka news

www.tahelkanews.com

कस्बे के गणमान्य लोगों के साथ समाज सेवी डॉ अमन गुप्ता ने थाना झबरेड़ा को भेंट की सैनिटाइजर मशीन ,सेनिटाइजर,व मास्क ,,,

शाहनज़र अली
झबरेड़ा:- झबरेड़ा कस्बे के गणमान्य लोगों के साथ थाना झबरेडा स्टाफ को सैनिटाइजर मशीन सेनीटाइजर  व मास्क भेंट किये तथा नवनियुक्त थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को तुलसी का पौधा भी भेंट किया । झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने कहा की झबरेड़ा नगर के रहने वाले समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता बहुत ही सरल स्वभाव वाले व्यक्ति हैं  तथा दीन दुखियों व आपातकालीन स्थिति में हर व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं । उन्होंने कहा कि यदि ऐसी समाज सेवा का जज्बा अन्य लोगों में भी आ जाए तो हमारा देश तरक्की करेगा प्रमुख समाज सेवी डॉक्टर अमन गुप्ता ने कहां झबरेड़ा थानाध्यक्ष बड़े ही मेहनती व ईमानदार थानेदार है क्योंकि पहले भी वह लखनोता चौकी इंचार्ज रहते हुए बदमाशों चोर उचक्को के दिल में पुलिस की दहशत डाल चुके हैं उन्होंने कहा थाना मंगलौर क्षेत्र में लूट कर भाग रहे लूटेरे को उन्होंने झट पकड़ लिया था जिससे उनके पैर में भी गोली लगी थी लेकिन वीर थानाध्यक्ष ने हार नहीं मानी यही कारण है की हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उनकी बहादुरी को देखते हुए उत्तराखंड बॉर्डर पर बने थाने की जिम्मेदारी दी है कार्यक्रम में थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर महेंद्र पुंडीर ,सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह , सब इंस्पेक्टर चिंतामणि , इकबालपुर चौकी इंचार्ज सुनील रमोला, महिला सब इंस्पेक्टर वंदना अग्रवाल , एवं समस्त पुलिस के जवान व कस्बे के गणमान्य लोगों में राहुल गर्ग, रामकुमार वर्मा, शाहरुख मलिक (सभासद) बिट्टू सैनी आदि मौजूद रहे।

%d bloggers like this: