लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- रुड़कीं के बाँदा रोड पर भैंसा बुग्गी प्लॉट में भरे गहरे पानी मे धंस गया भैंसा मालिक और स्थानीय लोगो ने भैंसा बुग्गी को निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए भैंसा बुग्गी मालिक ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह बुग्गी को बाहर निकाला लेकिन भैंसा की तब तक मौत हो चुकी थी भैंसा मालिक विकलांग है जो भैंसा बुग्गी चलाकर परिवार का पेट भरता था हाल ही में उसने 82000 में किस्तो पर भैंसा लिया था जिसकी क़िस्त रोज़ जाती थी शमशाद का यही रोज़गार था अब उसे किस्तो की भी टेंशन सताने लगी है ।उसका कहना है पानी की निकासी ना होने के कारण आस पास की नालियों का पानी भी प्लॉट में भरता है प्लॉट मालिक ने प्लॉट का आज तक भराव नही कराया जिससे वहां दलदल बन गयी है जिसमे डूबकर भैंसा की मौत हो गयी । अगर जल्द ही प्लॉट से पानी बाहर निकालकर भराव नही कराया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आस पास काफी आबादी है बड़ी संख्या में बच्चे प्लॉट के आस पास खेलते है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा होता है । वही विकलांग शमशाद ने बताया उसका झोटा प्यासा था जो पानी पीने के लिए प्लॉट की तरफ गया तभी वो गहरे दलदल में धंसता चला गया विकलांग होने के चलते वो लाचार हो गया शोर मचाने पर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और झोटा बुग्गी निकालने का काफी प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद बुग्गी निकाल ली लेकिन झोटे की तब तक मौत हो चुकी थी। वही विकलांग शमशाद इस हादसे के बाद गहरे सदमे में है उसका रोज़गार भी खत्म हो गया है अब उसके सामने अपने परिवार का पालन पोषण करने के संकट खड़ा हो गया है। शमशाद ने हिम्मत जुटाकर भैंसा किस्तो पर लिया था जिसकी कीमत 82000 हज़ार रुपये थी अब उसे किस्तो की टेंशन भी सताने लगी है कि अब वो क़िस्त कैसे चुकायेगा ।
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी