Tahelka news

www.tahelkanews.com

समाज सेवी वाजिद के नेर्तत्व में ग्रामीण पहुंचे उप जिलाधिकारी के द्वार —-आर्मी कैंट से होकर गुजरने वाले आम रास्ते को खुलवाने लिये दिया प्रार्थना पत्र””’

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- भंगेडी महावतपुर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी रुड़की को प्रार्थना पत्र देकर आर्मी कैंट से होते हुए ढंडेरा रेलवे स्टेसन पर जाने वाले आम रास्ते को खुलवाने मांग की !
भंगेडी के ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते आर्मी कैंट से होकर गुजरने वाले रास्ते को आर्मी अधिकारीयो ने बन्द कर दिया था जिससे ग्रामीणों को बड़ी कठिनाइ झेलनी पड़ रही है भंगेडी के समाज सेवी वाजिद अली नेर्तत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा और कहा कि ग्राम भंगेडी महावतपुर का आम रास्ता जो महावतपुर से रुड़की कैंट होते हुए ढंडेरा रेलवे स्टेशन पर निकलता है जिसका आर्मी अधिकारियों ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए लगभग 3 माह से बंद किया हुआ है जिस कारण समस्त ग्राम वासियों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसके न खुलने से करीब 18,20 हजार ग्राम वासियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है न्याय हित में जनसाधारण की परेशानियों को देखते हुए ग्राम भंगेडी महावतपुर का रास्ता खुलवाया जाना चाहिए ग्रामीणों ने कहा अधिकतर ग्रामीणों के बैंक अकाउंट आर्मी परिसर में स्थित बैंक में है जिससे लेन-देन करने के लिए करीब 7 किलोमीटर दूर होकर जाना पड़ता है और यदि कोई आपातकालीन स्थिति आ जाती है 1 किलोमीटर की बजाए 5 किलोमीटर दूर अधिक होकर जाना पड़ता है ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी रुड़की से शीघ्र रास्ता खुलवाने की मांग की

%d bloggers like this: