
लियाक़त कुरैशी
रुड़की।तहसील परिसर में महिला कैदियों द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घघाटन मेयर गौरव गोयल तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल द्वारा किया गया।ग्रीन आर्मी इंडिया के तत्वावधान में आयोजित उप कारागार में महिला कैदियों द्वारा तैयार की गई राखियां एवं मास्क आदि की प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा कहा गया कि उपकारागार की महिलाओं ने जिस कारीगरी का नमूना पेश किया है वह स्वयं में एक अद्भुत कार्य है।
इससे महिला कैदियों को स्वरोजगार के साथ-साथ स्वयं के आचरण को सुधारने का अवसर भी मिलता है।महिला कैदियों द्वारा राखियां,मास्क तथा बनाए गए हैंड बैग की खरीदारी कचहरी परिसर में लोगों द्वारा की गई।इस अवसर पर ग्रीन आर्मी इंडिया के सूर्य प्रताप,अनिल कुमार नायब नाजिर,विनीत त्यागी,अभय चौहान,दीपक चौहान,अंकित चौहान,रवि चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस