Tahelka news

www.tahelkanews.com

बीडी इंटर कॉलेज में जश्न- ए -आजादी बड़ी धूमधाम से मनाई गई कोरोना महामारी को हराकर हम शीघ्र होंगे आजाद:- संजय गर्ग

15 अगस्त 2020

लियाकत कुरैशी

भगवानपुर :-बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर में 74 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मास्क पहनकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया। इसके साथ ही ही शासन तथा विभागीय आदेशानुसार विद्यालय में *कोरोना वारियर सम्मान समारोह* का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित भगवानपुर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक *श्रीमती ममता राकेश* ने कहा कि देश अंग्रेजों से तो आजाद हो गया लेकिन चीन से आये कोरोना से भी देश को आजाद कराना है। इसमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी तथा पत्रकार बंधुओं की विशेष भूमिका है। अपनी जान की परवाह किए बगैर डॉक्टरों ने बहुत ही मेहनत, लग्न एवं परिश्रम के साथ दिन रात एक कर के मानवता की सेवा की है। पुलिसकर्मी तथा सफाई कर्मियों ने कोरोना काल मैं डॉक्टरों की काफी मदद की है तथा पत्रकार बंधुओं ने भी कोरोना से निपटने में जन जागरूकता फैलाने में विशेष भूमिका निभाई है। श्रीमती राकेश ने कोरोना से निबटने में तथा जन जागरूकता फैलाने एवं *गरीब तथा निसहाय: लोगों को बी डी इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा मास्क बांटने की भी भूरी भूरी प्रशंसा की*
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने उन महान क्रांतिकारियों एवं वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके त्याग एवं
बलिदानों के कारण ही आज हम स्वच्छंद वातावरण में सांस ले रहे हैंl
प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि हमें अंग्रेजों से तो आजादी मिल गई *लेकिन अभी हमें कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, भ्रष्टाचार ,काम चोरी, कुपोषण ,निरक्षरता, गंदगी, जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद तथा भाई भतीजावाद आज से आजादी लेनी है।* कोरोना वारियर के रूप मैं भगवानपुर थाना के थाना अध्यक्ष श्री संजीव थपलियाल, आरक्षी श्री गीतम सिंह ,आरक्षी श्री कुलदीप जी ,आरक्षी श्री अनिल कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रांत सिरोही, डेंटल सर्जन डॉक्टर दीपिका सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभांक वशिष्ठ तथा डॉ पल्लवी वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण श्री सत्येंद्र शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान श्री विजय सैनी, वरिष्ठ पत्रकार बद्री विशाल श्री अनिल त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार अमर उजाला श्री सतपाल सैनी, शिक्षक श्री सुधीर सैनी तथा श्री नेत्रपाल तथा सफाई कर्मी श्री लोकेश तथा महावीर को प्रशस्ति पत्र तथा तुलसी पौधा लेकर, माल्यार्पण करके एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी भीकम सिंह ने की जबकि संचालन डॉ विजय त्यागी ने किया।

%d bloggers like this: