लियाक़त कुरैशी
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण में रुड़की नगर निगम ने उत्तराखंड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा वहीं रुड़की नगर निगम ने राष्ट्रीय स्तर पर 131 वां स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य का मान बढ़ाया है।
मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को सुंदर और बेहतर बनाने के लिए जो कड़ी मेहनत कर प्रयास किए गए उसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष 281वां स्थान प्राप्त हुआ था।नगर निगम सभागृह में सफाई नायकों तथा पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करते हुए मेयर गौरव गोयल,नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि नगर निगम की ओर से इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बेहतर कार्य किए गए थे।उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 की कमी को अगली बार पूरा करने का भरसक प्रयास कर सफाई नायकों,नगर निगम की ओर से स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जाएगा।मेयर गौरव गोयल द्वारा सफाई नायकों,निगम कर्मियों एवं स्वच्छता अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी गई।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,मनसा नेगी,अमित कुमार,शिवानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक