Tahelka news

www.tahelkanews.com

कारोबार को पटरी पर लाने के लिए होटल एंड बार एसोसिएशन ने सरकार से लगाई मदद की गुहार– वर्ष 2021 तक टैक्स चार्ज में दी जाए छूट और—-

लियाक़त कुरैशी

रुड़की :-होटल एंड बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने होटल इंडस्ट्री के कारोबार को सुचारू करने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है कुछ रियायत की भी मांग की है एसोसिएशन का कहना है कि उत्तराखंड सरकार आने वाले सैलानियों की बॉर्डर पर ही जांच कराएं ताकि बिना किसी रूकावट के सैलानी होटलों में रुक सके।

एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन से होटल इंडस्ट्री को भारी नुकसान पहुंचा है उन्होंने कहा अगर सरकार ने होटल एंड बार एसोसिएशन की मदद नहीं की तो मजबूरन होटल बंद करने पडेगे प्रेस वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि लॉक डॉउन के दौरान सभी होटल बंद हैं जिसके चलते होटल कारोबारियों और कर्मचारियों को बड़ा नुकसान हुआ है अब लॉक डॉउन खत्म हो गया है जो भी बाहर से आने वाले लोग है वह होटलों में नहीं रुक रहे हैं अगर रुकते भी हैं तो होटल कर्मचारी और सैलानी खुद को कोरोना के डर से असुरक्षित महसूस कर रहे है ऐसे हालात में उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की बॉर्डर पर ही जांच कराई जाए जिसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाए ताकि वह भी सुरक्षित रहे और कर्मचारी भी उन्होंने कहा की होटल व्यवसाय है इस समय बड़ी हानि का सामना कर रहे हैं एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है।

वर्ष 2021 तक होटलों को टेक्स चार्ज की छूट दी जाए तथा होटलों में चलने वाले बार को खोलने की भी अनुमति दी जाए एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है यदि होटल स्वामियों की मांगे पूरी नहीं की जाती तो विवश होकर होटल मालिकों को अपने होटल बंद करने पड़ेंगे इस मौके पर डॉ गौरव चौधरी अश्वनी कुमार भारद्वाज सतीश कौशिक कुणाल सेठी अमित चौधरी दीपक चौधरी प्रदीप सचदेवा और विजेंद्र गोयल मौजूद रहे

%d bloggers like this: