Tahelka news

www.tahelkanews.com

बिन बताए सीडडाउन दिया तो हुई लाइनमैन की मौत ग्रामीणों ने बिजलीघर पर काटा हंगामा

लियाक़त कुरैशी

झबरेड़ा–विद्युत लाइन पर काम करते समय एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई गुस्साए ग्रामीण झबरेड़ा बिजली घर पर पहुंचे लेकिन वहां पर कोई भी अधिकारी नही मिला तब ग्रामीणों ने हंगामा काटना सुरु कर दिया

जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान मानकपुर राजू चौधरी ने बताया कि सुबह के समय विद्युत लाइन मैन मेनपाल पुत्र पुन्ना निवाशी मानकपुर सीडडाउन लेने के बाद ग्राम मानकपुर में विद्युत कार्य कर रहा था लेकिन झबरेड़ा बिजली घर से किसी ने बिना बताए सीड डाउन हटा दिया जिससे लाइनमैन की करंट लगने मौके पर ही मौत हो गई गुस्साए ग्रामीणों ने झब्रेडा बिजली घर पर हंगामा काटना शुरू कर दिया लेकिन वहां पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था

%d bloggers like this: