लियाक़त कुरैशी
खानपुर:-भारत सरकार के नीति आयोग की पहल पर जनपद हरिद्वार में बुजुर्गों की सहायता एवमं संवाद के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में ’’ सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी ‘‘ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ब्लॉक खानपुर में नेशनल कन्या इटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने उक्त कार्यक्रम का ऑनलाईन शुभारम्भ करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों से कहा कि परिवार के बुजुर्गों को उपेक्षा व अनादर नहीं बल्कि स्नेह और सम्मान चाहिए।
डॉ0 गुप्ता ने कहा कि भारतीय संस्कृति में कोई भी कार्य करने से पूर्व परिवार के वरिष्ठजनों से सलाह तथा मार्ग दर्शन एवं आर्शीवाद लिया जाना आवश्यक माना जाता था। वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति के चलते एकल परिवार बढ़ते जा रहे हैं। समाज में उपेक्षा पूर्ण व्यवहार हो रहा है। डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कोरोना महामारी से बुजुर्गों को बचाने व उनमें इस बीमारी के प्रति सजगता एवं उनकी सहायता के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना कोरोना वारियर्स स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं का आहवान किया।
कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता ने बताया कि जनपद हरिद्वार में ’’ सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी ‘‘ योजना का क्रियान्वयन जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान कर रहे हैं। सर्वेक्षण से ज्ञात हुआ है कि ब्लॉक खानपुर में 3470 वरिष्ठ नागरिक उक्त योजना का लाभ उठा रहे हैं। योजना के अन्तर्गत जनपद के बुजुर्गों से समय-समय पर फोन द्वारा सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी जिलाधिकारी ले रहे है ब्लॉक खानपुर में बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन, राशन व स्वास्थ्य सेवा जानकारियॉ फोन पर प्राप्त करके कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 100 स्वयंसेवी जिला अधिकारी को प्रेषित कर रहे हैं। सभी जानकारियॉं भारत सरकार के नीति आयोग पोर्टल पर अंकित की जा रही हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि ’’ सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी ’’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तेरह टोलियों के कोरोना वारियर्स अनिल सैनी, सुन्दर, पंकज, अंकित, जौनी, नितिन, आकाश सैनी, अंकुल, शीपल, शीतल, संजना, नीलम, तन्नु, रोशन, पायल व शालू के नेतृत्व में ग्राम शेरपुर बेला, दल्लावाला, नाईवाला, चन्दपुरी खाद्र, माड़ाबेला, कुऑखेडा, प्रहलादपुर, खानपुर, टाण्डाजलापुर, बालचन्दवाला, लालचन्दवाला, मिर्जापुर सादात्, व अब्दुल रहीमपुर आदि गावों मे ंउल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला समन्वयक डा0 एस0 पी0 सिंह व जिला रेडक्रास समिति के सचिव डा0 नरेश चौधरी के माध्यम से जिला प्रशासन ने स्वयंसेवियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रंशसा की है तथा जिलाधिकारी से सम्मानित कराने का आश्वासन स्वयंसेवियों को दिया है। किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी के समय जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया हैं।
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा