Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसानों ने लगाए बिजली विभाग मुर्दाबाद के जोरदार नारे मजदूर और किसान के साथ गलत रवैया बर्दाश्त नहीं:- विजय शास्त्री

लियाक़त कुरेशी

झबरेड़ा:-विद्युत विभाग की बढ़ती तानाशाही से परेशान भारतीय किसान यूनियन टिकेट के बैनर तले किसानों ने सब डिवीजन झबरेड़ा में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है भारतीय किसान यूनियन टिकैत का कहना है कि झबरेड़ा के एसडीओ अपने स्टाफ के साथ मिलकर किसानों औऱ मजदूरों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहा है कई वर्षों पहले किसानों का कनेक्शन कटने के बाद भी उस पर लाखों का का बिल भेजा जा रहा है जिससे किसान परेशान और आत्महत्या करने को मजबूर है उन्होंने कहा समय पर जर्जर तार और ट्रांसफार्म भी नहीं बदले जाते हैं क्षेत्र में दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ती जा रही है किसानों की बिजली कटौती कर फैक्ट्रियों में बिजली सप्लाई की जा रही है जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा हमने अपनी समस्याओं को लेकर 8 दिन पूर्व विद्युत विभाग को लिखित में सूचना दी थी लेकिन हमारी सूचना को नजरअंदाज किया गया इसलिए मजबूर होकर हम भाकियूटी ने सब डिवीजन झबरेड़ा में धरना प्रदर्शन शुरू किया है विद्युत विभाग हमारी मांगों को नहीं मानता और किसानों तथा मजदूरों के साथ गलत रवैया को अपनाना बंद नहीं करता तो यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा झबरेड़ा के किसान जगपाल ने बताया कि कई वर्ष पूर्व मेरा बिजली कनेक्शन काट दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी लाखों रुपए का बिल भेज कर मुझे परेशान किया जा रहा है मैंने अपनी समस्या को लेकर विद्युत विभाग के मुख्य अधिकारी अधिशासी अभियंता रुड़की से अपनी फरियाद लगाई लेकिन मेरे सुनने वाला कोई नहीं है उन्होंने कहा झबरेड़ा सब डिवीजन के एसडीओ मुझ पर बिल जमा करने का दबाव बना रही है धरने पर बैठे किसानों ने कहा कि यदि पीड़ित किसान जगपाल की समस्या को दूर नहीं किया जाता तो धरना प्रदर्शन में किसानों की संख्या संख्या दिन पर दिन बढ़ती चली जाएगी जबकि एसडीओ अनिता सैनी का कहना है कि यदि किसान का कनेक्शन कटा हुआ है तो कनेक्शन संबंधित कोई कागज दिखा दे और मैं अपने कार्यालय में भी कनेक्शन संबंधित किसान के कागज चेक करा रही हू।

%d bloggers like this: