Tahelka news

www.tahelkanews.com

भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पनियाला पहुंचे रुड़की मेयर, जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मिकी के साथ मिलकर किया नवनिर्मित चौक का उद्घाटन

लियाक़त कुरेशी

रुड़की।पनियाला गांव में भगवान महर्षि वाल्मीकि की जयंती के उपलक्ष पर नवनिर्मित चौक पर भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा की स्थापना की गई तथा चौक का उद्घाटन मेयर गौरव गोयल एवं जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।उद्घाटन से पूर्व मेयर गौरव गोयल ने बाल्मीकि समाज को संबोधित करते हुए कहा कि पनियाला हमारे पूर्वजों का पैतृक गांव है।हमारे परिवार का इस गांव से गहरा रिश्ता रहा है,आज वह भले ही इस गांव के निवासी ना हो लेकिन पनियाला गांव का प्रत्येक परिवार और व्यक्ति आज भी उनके लिए एक परिवार की तरह सम्मानीय है।उन्होंने बाल्मीकि समाज को भगवान बाल्मीकि जयंती की शुभकामना देते हुए कहा कि वे इस गांव के लोगों के लिए अपने स्तर से हरसंभव कार्य करते रहेंगे।जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि तथा सुखविंदर बाल्मीकि ने जयंती के अवसर पर सभी को बधाई दी तथा क्षेत्र के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मोहित राष्ट्रवादी,पंकज सोनकर, महेश कुमार,महेंद्र सिंह, वेदपाल बिरला,जितेंद्र कुमार,अरुण कांगड़ा,यशोदा,लखन बाल्मीकि,राजा चंचल,रेनू कश्यप,रवि चौटाला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे,वहीं दूसरी ओर आदर्श नगर स्थित वेंकट हॉल में भी विहिप व बजरंग दल द्वारा भगवान वाल्मीकि की जयंती पर गोष्ठी आयोजित की गई,जिसमें अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल,क्षेत्रीय सामाजिक समरसता प्रमुख वीरेंद्र वी, विहिप जिला अध्यक्ष संदीप खटाना,जिला मंत्री शिवप्रसाद त्यागी ने भी भगवान बाल्मीकि के आदेर्शों पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता लाने की बात कही।इस अवसर पर जगदीश बाल्मीकि,शैली त्यागी,नेहा ठाकुर,प्रतिभा सैनी,नीलू सिंह,सुनील कश्यप,विवेक त्यागी,मोंटू सैनी,उत्तम सैनी, रजनीश चौधरी,विकास, बादल,अजय सैनी,प्रवीण गिरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: