Tahelka news

www.tahelkanews.com

एक वर्ष का कार्यकाल संपन्न होने पर नगर प्रमुख को मिली बधाई नगर की जनता के प्यार को कभी भूला नही पाऊंगा:- गौरव गोयल

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

रुड़की।मेयर गौरव गोयल के का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नगर के सभी वर्गों में खुशी का माहौल है।मेयर गौरव गोयल के समर्थक बड़ी संख्या में आज उनके निवास स्थान पर इकट्ठा हुए,जहां उन्होंने मेयर गौरव गोयल के एक वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक संपूर्ण होने पर उनको बधाई दी तथा फूल मालाओं से लाद दिया।मेयर गौरव गोयल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर की जनता ने जो मुझे प्यार दिया उसी का परिणाम है कि मैं आज जनता की सेवा कर रहा हूं।उन्होंने कहा कि जीवन पर्यंत नगर की जनता का यह उपकार तथा अपने सहयोगियों का प्यार वह कभी नहीं भुला पाएंगे।उनके आशीर्वाद के सहारे से ही नगर के विकास और कल्याण के लिए मैं कृत संकल्प रहूंगा।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि आज नगर के हर वर्ग के लोगों ने अगर जो अपना प्यार व्यक्त किया है उसका कोई बदल नहीं हो सकता।इस अवसर पर अनूप शर्मा,मुमताज अब्बास नकवी,इनू गोयल, धीरज अग्रवाल,आलोक सैनी,रवि गर्ग,विशाल अग्रवाल,शेर अली,विशाल गुप्ता,मनोज सचदेवा,विभोर अग्रवाल,ललित वालिया, शीतल कालरा,विनीत पुरी, अभिनव गोयल,टोनी गंगाभक्त,सरफराज राव, हाजी गुलफाम अहमद,देशबंधु गुप्ता,अविनाश त्यागी,अमन राजपूत,अमर अली,दीपिका कौशिक,निखिल तायल, शिवम अग्रवाल,गौरव मेहंदीरत्ता,सुशील कश्यप, नरेश कुमार,नीरज शिवा,हैदर अब्बास,पियूष जैन,अवधेश शर्मा,इमरान देशभक्त,शगुन शर्मा,सार्थक गोयल,नीरज अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About The Author