Tahelka news

www.tahelkanews.com

फरियादियों की शिकायतो का प्राथमिकता से निस्तारण करना हमारा दायित्व :- अंशु चौधरी

 

लियाक़त कुरैशी

झबरेड़ा:- थाना झबरेड़ा में तैनात सब इंस्पेक्टर अंशु चौधरी चार्ज लेते ही एक्शन मोड में दिखाई दे रही है । उन्होंने बताया पीड़ितों को तत्काल न्याय दिलाया जाएगा। पुलिस व्यवस्था ऐसी की जाएगी कि बदमाशों में पुलिस का खौफ हो और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।पुलिस की प्राथमिकता होगी फरियादियों की समस्याओं को जल्द दूर करे व जनता के साथ तालमेल बनाकर काम किया जाये पुलिस की भूमिका मित्र पुलिस की रहेगी ।थाने में जो भी शिकायत आएंगी उनका तुरंत निस्तारण किया जाएगा । उन्होंने कहा कि महिलाओं की शिकायतों का भी निस्तारण जल्द किया जाएगा। थाना झबरेड़ा में नये स्थानांतरण के बाद सब इंस्पेक्टर अंशु चौधरी ने कहा जहां पर भी उनकी तैनाती रही है उन्होंने ने सबसे पहले जनता की समस्या को प्राथमिकता से सुना और उनका निस्तारण किया ।वो इससे पहले ज्वालापुर कोतवाली, मंगलौर कोतवाली, गंगनहर कोतवाली आदि में तैनात रही । उन्होंने कहा थाना झबरेड़ा के थानाध्यक्ष रविंदर सिंह के निर्देशन में वो अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगी।

%d bloggers like this: