सहकारी समिति बोर्ड बैठक में हुए अहम प्रस्ताव पारित समिति कार्यालय में बनेगा मॉल :-राहुल पवार
झबरेड़ा:- सहकारी समिति झबरेड़ा में बोर्ड की बैठक के दौरान हल्का फुल्का हंगामा भी हुआ लेकिन शांतिपूर्वक कई अहम प्रस्ताव बोर्ड ने पास किए है चेयरमैन राहुल पवार ने जानकारी देते हुए बताया समिति कार्यालय में सभी डायरेक्टर और समिति अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित हुए उन्होंने कहा वर्तमान में जहाँ पर सहकारी समिति कार्यालय और गोदाम है वहां पर मॉल बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है तथा जो दुकाने समिति कार्यालय के बाहर बनी हुई है जहां की तहां रहेंगी और ना ही दुकानदारों पर कोई किराया बढ़ाया जाएगा उन्होंने जानकारी दी झबरेड़ा नारसन रोड पर सहकारी समिति के पेट्रोल पंप के आसपास समिति मुख्यालय तथा गोदाम बनाया जाएगा उन्होंने कहा मॉल बनाने से समिति की आय में बढ़ोतरी होगी और क्षेत्रवासियों को रोजगार भी मिलेगा बैठक में मौजूद एडीसीओ जोशी एडीओ नारसन मानसी चौधरी एडीओ रुड़की एड़ीओ भगवानपुर और डॉ जोध सिंह पूर्व चेयरमैन राजवीर चौधरी पूर्व चेयरमैन कुलबीर चौधरी डॉक्टर तेजपाल सचिव तलवार सिंह आदि मौजूद रहे
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन