Tahelka news

www.tahelkanews.com

सहकारी समिति बोर्ड बैठक में हुए अहम प्रस्ताव पारित समिति कार्यालय में बनेगा मॉल :-राहुल पवार,

सहकारी समिति बोर्ड बैठक में हुए अहम प्रस्ताव पारित समिति कार्यालय में बनेगा मॉल :-राहुल पवार

झबरेड़ा:- सहकारी समिति झबरेड़ा में बोर्ड की बैठक के दौरान हल्का फुल्का हंगामा भी हुआ लेकिन शांतिपूर्वक कई अहम प्रस्ताव बोर्ड ने पास किए है चेयरमैन राहुल पवार ने जानकारी देते हुए बताया समिति कार्यालय में सभी डायरेक्टर और समिति अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई जिसमें कुछ प्रस्ताव पारित हुए उन्होंने कहा वर्तमान में जहाँ पर सहकारी समिति कार्यालय और गोदाम है वहां पर मॉल बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है तथा जो दुकाने समिति कार्यालय के बाहर बनी हुई है जहां की तहां रहेंगी और ना ही दुकानदारों पर कोई किराया बढ़ाया जाएगा उन्होंने जानकारी दी झबरेड़ा नारसन रोड पर सहकारी समिति के पेट्रोल पंप के आसपास समिति मुख्यालय तथा गोदाम बनाया जाएगा उन्होंने कहा मॉल बनाने से समिति की आय में बढ़ोतरी होगी और क्षेत्रवासियों को रोजगार भी मिलेगा बैठक में मौजूद एडीसीओ जोशी एडीओ नारसन मानसी चौधरी एडीओ रुड़की एड़ीओ भगवानपुर और डॉ जोध सिंह पूर्व चेयरमैन राजवीर चौधरी पूर्व चेयरमैन कुलबीर चौधरी डॉक्टर तेजपाल सचिव तलवार सिंह आदि मौजूद रहे

%d bloggers like this: