Tahelka news

www.tahelkanews.com

उत्तराखंड की पवित्र धरती को कुंठित मानसिकता वाले अपराधियो ने किया कलंकित बेटियों पर अत्याचार नही होगा बर्दाश्त :-सरोज डिमरी

Spread the love

लियाकत कुरैशी
हरिद्वार :- हरिद्वार के जघन्य अपराध को लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका ने कहा कि उत्तराखंड की पवित्र धरती को कुंठित मानसिकता वाले अपराधि अपवित्र करने में लगे हुए हैं ऐसे अपराधियों को चुन चुन कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका सरोज डिमरी  हरिद्वार पीड़िता के घर पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी और कहा की हम दुख की इस घड़ी में परिजनोंं के साथ हैं उन्होंने जघन्य कांड की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की सरकार से मांग की। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका सरोज डिमरी ने कहा की महिलाओं और बालिकाओं पर किसी भी तरह के अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हरिद्वार की देव भूमि उत्तराखंड की पवित्र धरती है हरिद्वार में लोग गंगा तट पर मोक्ष प्राप्ति की इच्छा से गंगा स्नान एवं तपस्या हेतु आते हैं हरिद्वार की पवित्र धरती पर ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को चुन-चुन कर सजा दी जाएगी ,उत्तराखंड की पवित्र धरती के कण-कण में दुर्गा, काली ,लक्ष्मी एवं पार्वती का वास है। इस पवित्र धरती को हम ऐसे कुण्ठित मानसिकता वाले चंद अपराधियों के कारण कलंकित नहीं होने देंगे साथ में हरिद्वार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली ,अटल सेना की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सिंधु पंत ,अध्यापिका नर्मदा सेमवाल , जिला उपाध्यक्ष मनु रावत ,रेनू शर्मा ,रीमा गुप्ता रजनी वर्मा और भी महिलाएं उपस्थित रहीं ।

About The Author