Tahelka news

www.tahelkanews.com

सिविल हॉस्पिटल की टीम ने केंट प्लांट कर्मचारियों के लिए सैंपल कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन जरूरी:-सेक्टर मजिस्ट्रेट

 

रुड़की:-रुड़की सिविल हॉस्पिटल की टीम ने बंदाखेड़ी स्थित केंट कंपनी में जाकर करीब 180 कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए सेक्टर मजिस्ट्रेट राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना संक्रमण जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है

जिससे कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के लिए करीब 180 कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं उन्होंने यह भी जानकारी दी है कंपनी में 630 कर्मचारी है प्लांट हेड संजय त्यागी ने डॉक्टरों की टीम का पूरी तरह से सहयोग किया तथा काम करने वाले सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराये सेक्टर मजिस्ट्रेट राजकुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षा संबंधित टेस्ट कैंप दो दिन तक रहेगा उन्होंने सभी से अपील की है कोरोना वायरस जैसी बीमारी को हल्के में ना लें और इससे बचने के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें एक दूसरे से 2 गज की दूरी तथा मास्क का प्रयोग करें आवश्यक कार्य के लिए ही अपने घर से बाहर निकले उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सर्दी के मौसम में नजला खांसी जुखाम आदि बीमारियों में इजाफा हो जाता है इनसे बचने के लिए अपने शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें
डॉक्टरों की टीम में शामिल इस्तकार ,दानिश, सोनम, शैंकी ने सैंपल लिए

%d bloggers like this: