Tahelka news

www.tahelkanews.com

कश्यप समाज ने तानाशाही नहीं चलेगी के लगाये जोरदार नारे भाजपा सरकार कश्यप समाज की कर रही अनदेखी :-हिमांशु कश्यप

Spread the love

लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:- कश्यप समाज ने भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ तानाशाही नहीं चलेगी हमारा पद वापस दो के लगाये जोरदार नारे ।
ग्राम मानकपुर आदमपुर एडवोकेट हिमांशु कश्यप के आवास पर एकत्र कश्यप समाज के लोगों ने एक बैठके की कश्यप समाज ने भाजपा की त्रिवेंद्र सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगाया प्रेस वार्ता के दौरान बोलते हुए एडवोकेट हिमांशु कश्यप ने कहा की मत्स्य पालन मंत्रालय त्रिवेंद्र सरकार ने किसी और को दे दिया है जो कश्यप समाज का हक बैठता है उन्होंने कहा कि यदि मत्स्य पालन मंत्रालय शीघ्र कश्यप समाज को नहीं मिला तो आने वाले समय में कश्यप समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर सकता है और भाजपा सरकार का बायकाट करने पर भी मजबूर होगा उन्होंने बताया कि कश्यप समाज से करीब 17 फाइलें सरकार के दरबार में पड़ी हुई थी लेकिन त्रिवेंद्र सरकार ने किसी एक अन्य समाज के व्यक्ति सूरत नौटियाल को मत्स्य पालन मंत्रालय दिया है जिससे कश्यप समाज अत्यधिक नाराज उन्होंने ये भी कहा कि सूरत नौटियाल को मत्स्य पालन के बारे में कोई जानकारी नहीं है मत्स्य पालन समिति मानकपुर के चेयरमैन सत्य प्रकाश ने कहा यदि एक हफ्ता के अंदर मत्स्य पालन मंत्रालय कश्यप समाज को वापस नही दिया गया तो सभी समाज के लोग एक महापंचायत करेंगे और भाजपा सरकार का बायकॉट करेंगे । इस मौके पर सत्य प्रकाश, राजकुमार ,राजपाल, अनंत कश्यप प्रेमचंद कश्यप, देवेंद्र कश्यप ,सुदेश कश्यप ,राजन कश्यप ,सचिन कश्यप ,विजयपाल ,अनुज कुमार ,अर्जुन कुमार, गौरव कश्यप ,सुमित कश्यप ,भूषण कश्यप, सतीश ठेकेदार, अर्जुन कश्यप ,अमित कश्यप, बंटी कश्यप, सरवण, अनिल,कश्यप आदि मौजूद रहे।

About The Author