Tahelka news

www.tahelkanews.com

सेंट जेपी कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने निकाली जन जागरूकता रैली,, दिलायी नशा मुक्ति की शपथ

लियाक़त कुरेशी

रड़की:- सेंट जे.पी. कान्वेंट पब्लिक स्कूल टिक्कमपुर, सुल्तानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाए जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन जल दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली निकाली गई तथा नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड के लिए शपथ पत्र भरवाए गए ।
राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी अजय सैनी के नेतृत्व में ग्राम टीकमपुर में जल दिवस के अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा गांव की गली-गली में पानी की बर्बादी को रोकने, इसके महत्व को समझने के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई I राजपाल सैनी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई ।
उसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड को जन जन तक पहुंचाते हुए ग्राम टीकमपुर में ग्रामीणों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्यक्रम कमांडर सिद्धार्थ सैनी, आकांक्षा चौहान, अक्षित, रिया, पायल, आयुषी, तानिया के नेतृत्व में टोलीवार किया गया I
टोलियों द्वारा घर-घर जाकर ग्रामवासियों को शादी विवाह जैसे संस्कारी कार्यक्रमों में शराब न परोशने का अनुरोध किया गया तथा शपथ दिलाई गई I
बौद्धिक सत्र में जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रबंधक श्री लाल सिंह सैनी ने कहाँ कि विकास के नाम पर अंधाधुंध निर्माण की वजह से प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचा है पेड़ लगातार काटे जा रहे हैं उनकी तुलना में नए पौधे नहीं लगाए जाते, सड़क पर दौड़ती गाड़ियों तथा कारखानों से निकलने वाले धुएं से पर्यावरण प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, कारखानों से निकलने वाला कचरा नदी के जल को प्रदूषित कर रहा है पेड़ पौधों की कमी से ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है इसकी वजह से जलस्तर नीचे जा रहा है I आज जगह-जगह पाई जाने वाली नदियां, तालाब, कुएं दिखाई नहीं देते लोगों के बीच जल संकट गहराता जा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो अगला विश्वयुद्ध जल के लिए होगा I सुरक्षित भविष्य के लिए हमे आज से ही जल संरक्षित करना होगा I इस अवसर पर राजपाल सैनी, विकास कुमार, मंजू अलारिया, प्रमोद कुमार, प्रत्यूष, आदि उपस्थित रहे ।

%d bloggers like this: