Tahelka news

www.tahelkanews.com

सेंट जे.पी. कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल में.एस.एस. शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने पढ़ाया नशा मुक्ति का पाठ

लियाक़त कुरेशी
,रुड़की — टिक्कमपुर सुल्तानपुर में चल रहे सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखंड की मुहिम को घर-घर तक पहुंचाते हुए शपथ पत्र भरवाए तथा शादी विवाह में शराब न परोशने की शपथ दिलायी गयी साथ ही साथ स्वयंसेवियों ने विद्यालय पहुचकर मास्क तैयार किये I
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अजय सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के चौथे दिन नशा मुक्ति अभियान को लक्ष्य गीत द्वारा शुरू किया गया I टोली नायक तुषार सैनी, जयकिशन, स्नेहा, जीनत, गुरुप्रीत सिंह के नेतृत्व में पांच टोलियों में स्वमसेवी ग्रामवासियों से शपथ दिलाते हुएं शपथ पत्र भरवाएं गए I उसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय पहुचकर मास्क तैयार किये गए जिनका प्रयोग हरिद्वार नगरी में चल रहे महाकुम्भ में हो रहा है I महाकुम्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना के 80 से ज्यादा स्वयंसेवी अपनी सेवा दे रहे है जिन्हें कुम्भ नगरी में पहुचने वाले श्रधालुओं को करोना से बचाव को देखते हुएं मास्क की जरुरत पड़ रही है जिसको स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालयों में तैयार किया जा रहा है I
बौद्धिक सत्र में राजपाल सैनी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाते हुए स्वयंसेवीयों को भगत सिंह राजगुरु, सुखदेव के बलिदान को याद दिलाया तथा उनके किए गए कार्यों को समझाया । इस अवसर पर राजपाल सैनी, विकास कुमार, मंजू अलारिया, प्रमोद कुमार, प्रत्यूष तथा स्वयंसेवी वत्सल गुप्ता, प्रियंका, तानिया प्रजापति, ध्रुव चौहान, आनंद सैनी, रजत, सिद्धार्थ सैनी, अक्षित, हर्ष, रिया, पायल आदि उपस्थित रहे ।

%d bloggers like this: