लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा- न कोई चिठ्ठी न कोई संदेश एक दिन में ही दुकानदारों को बिना बताए झबरेड़ा में करीब 3 दर्जन दुकानों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर तोड़ दिया गया जिससे गरीब दुकानदारो के ऊपर आर्थिक संकट छा गया
प्रेस वार्ता के दौरान झबरेड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर जोध सिंह वर्मा ने कहा कि बीते 16 मार्च को नगर पंचायत झबरेड़ा द्वारा अवैध रूप से जाटोल मार्ग स्थित दुकाने ध्वस्त करा दी गई जिसमें नगर पंचायत द्वारा की गयी कानूनी कारवाई राजनैतिक व कानून को ताक पर रखकर फर्जी दस्तावेजों के साथ-साथ राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से सत्यता को छुपाते हुए उच्च न्यायालय से एक अतिक्रमण हटाने के नाम पर आदेश कराया उस आदेश की आड़ में लगभग 40 दुकानों को रात्रि के समय जबरन तोड़ दिया गया
जिसमें व्यापारियों और रुड़की एसडीएम से वार्ता के बाद पैमाइश, दस्तावेजों का आकलन, करने का आश्वासन हुआ था दुकानदारों को अतिक्रमण चिन्हित सरकारी कागजों के आधार पर निशान लगाने के लिए 2 दिन की सहमति बनी लेकिन जाटोल मार्ग पर स्कूल प्रबंधक ओर उनके पुत्र मानवेंद्र सिंह जो वर्तमान में नगर पंचायत अध्यक्ष हैं कानून को ताक पर रखते हुए अधिशासी अधिकारी झबरेड़ा जो नगर पंचायत अध्यक्ष के अधीन है उसने समस्त व्यापारियों के प्रतिष्ठान तुड़वा दिये व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ जोध सिंह वर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधक ने सरकारी नाले पर दुकानों का निर्माण करा रखा है और साथ में न्यायालय में यह भी लिखित रूप से दे रखा है कि सरकार नाली उन्होंने संजोकर रखी हुई है जटोल मार्ग पर जो अतिक्रमण रचा गया है वह पूर्व की तरफ 12 मीटर दिखाया गया है और सड़क की चौड़ाई पीडब्ल्यूडी का हवाला देकर 40 फुट दिखाई है उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार एवं राजस्व दस्तावेज और अन्य कानूनी दस्तावेज झबरेड़ा जटोल मार्ग को गन्ना विभाग के बताते हैं जिसकी चौड़ाई गन्ना विभाग ने 9 मीटर के करीब दर्शाई है जो की मौके पर स्थित है डॉ जोध सिंह ने बताया कि सड़क की पैमाइश या तो सड़क के बीच से होती है या कोई सरकारी नाली या कोई सरकारी निशान जो राजस्व अभिलेख में दर्ज है उसे होती है परंतु नगर पंचायत झबरेड़ा ने नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा इन सब चीजों को अनदेखा कर जबरदस्ती दुकाने तुड़वा दी उन्होंने बताया कि झबरेड़ा के समस्त व्यापारी उच्च न्यायालय पहुंचे और फर्जी दस्तावेजों की जांच जांच कराकर दुकानदारों को मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई तथा सरकारी नाले पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की भी गुहार लगाई व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा दुकानों को जल्दबाजी में तोड़ा गया है उन्होंने कहा व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने देगे झबरेड़ा में तोड़ी गई दुकानों को लेकर उन्होंने कहा कि एक टीम व्यपारियो की भी झबरेड़ा पहुंचेगी जो सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर जांच करेगी जिला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने कहा यदि झबरेड़ा में व्यापारियों के साथ अन्याय हुआ है तो हम उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटागे जब तक जब तक व्यापारियों को न्याय नहीं मिलता कानूनी लड़ाई लड़ते रहेंगे प्रेस वार्ता में चौधरी गजे सिंह पूर्व एमएलसी ,डॉ डॉक्टर जोध सिंह वर्मा व्यापार मंडल अध्यक्ष ,चौधरी बिरम सिंह ,किरण त्यागी ,विनोद सैनी सुभाष चौधरी कपिल अग्रवाल नवाब सिंह राजेपुर गांव भीम सिंह चेयरमैन गन्ना विभाग अमित विनोद प्रमोद सिंह राजू कुमार नरेश चौधरी जसवीर सिंह विकास मित्तल पंकज शर्मा राजपाल शर्मा राजीव कौशिक गुलशेर वाजिद विजेंद्र शर्मा राहुल शर्मा जिला मंत्री सुनील गुलाटी जिला मंत्री विश्वतोस सिंह जिला महामंत्री व्यपार मंडल आदि मौजूद रहे
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा