
लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:-बढ़ती कोरोनावायरस दस्तक से पुलिस प्रशासन सतर्क बना हुआ है जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस तरह-तरह की योजनाएं अपना रही है इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठैत ने बिन हेलमेट व बिन मास्क के वाहन चला रहे दर्जन भर चालान काटे साथ साथ ही इकबालपुर पुलिस ने
वाहन स्वामियों को मास्क भी दीये और आगे के लिए हिदायत देते हुए कहा यदि बिन मास्क और बिना हेलमेट के वाहन चलाते चलाते हुए मिले तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठित ने बताया चालान काटने के साथ-साथ मास्क ईसलिए दिया जा रहा है ताकि जनता मे जागरूकता आए उन्होंने कहा दिन पर दिन कोरोनावायरस अपनी दस्तक दे रहा है इसलिए सभी को मास्क पहन कर घर से बाहर निकलना चाहिए तथा एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें और भीड़ भाड़ वाली जगह पर खड़े ना हो
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन