लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:-बढ़ती कोरोनावायरस दस्तक से पुलिस प्रशासन सतर्क बना हुआ है जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस तरह-तरह की योजनाएं अपना रही है इकबालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठैत ने बिन हेलमेट व बिन मास्क के वाहन चला रहे दर्जन भर चालान काटे साथ साथ ही इकबालपुर पुलिस ने
वाहन स्वामियों को मास्क भी दीये और आगे के लिए हिदायत देते हुए कहा यदि बिन मास्क और बिना हेलमेट के वाहन चलाते चलाते हुए मिले तो सख्त कानूनी कार्रवाई होगी पुलिस चौकी इंचार्ज मोहन कठित ने बताया चालान काटने के साथ-साथ मास्क ईसलिए दिया जा रहा है ताकि जनता मे जागरूकता आए उन्होंने कहा दिन पर दिन कोरोनावायरस अपनी दस्तक दे रहा है इसलिए सभी को मास्क पहन कर घर से बाहर निकलना चाहिए तथा एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें और भीड़ भाड़ वाली जगह पर खड़े ना हो
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता