Tahelka news

www.tahelkanews.com

बलात्कार की कोशिश करने वाले अपराधी को घर से किया गिरफ्तार,, उत्तर प्रदेश के कोरोना पॉजिटिव टेंपो चालक को पुलिस ने खदेडा

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

झबरेड़ा। बलात्कार की कोशिश के अपराध में फरार चल रहे हैं वारंटी अभियुक्त को पुलिस ने उसके घर से धर दबोचा दूसरी ओर इकबालपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कोरोनावायरस पॉजिटिव टेंपो चालक को खदेड़कर राहत की सांस ली

जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अंशु चौधरी ने बताया कि करीब 1 माह पूर्व थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेलना में एक युवती के साथ बलात्कार का प्रयास करने वाले दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी थी जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने उसी दौरान न्यायालय में जमा कर दिया था जबकि दूसरा व्यक्ति रविंदर निवासी खजूरी फरार चल रहा था न्यायालय ने उक्त अपराधी के एनपीडब्ल्यू वारंट भी जारी कर दिए थे जिसके आधार पर पुलिस ने जगह-जगह पर छापेमारी की लेकिन मुखबिर की सूचना पर दोपहर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया वहीं दूसरी ओर इकबालपुर पुलिस ने प्रताप निवासी फलौदा उत्तर प्रदेश टेंपो चालक को कोरोनावायरस पॉजिटिव होने के कारण उसके गांव वापस खदेड़ दिया इकबालपुर पुलिस ने बताया चिकित्सकों के द्वारा जानकारी मिली थी कि उक्त चालक पिछले कई दिनों से टेंपो चलाकर सवारी ढो रहा है जिसकी रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव है जिसको इकबालपुर पुलिस ने अपने घर रहने की चेतावनी देकर वहां से खदेड़ दिया

About The Author