लियाक़त कुरैशी
News1express (समाचार) लगन हो तो उम्र भी कोई मायने नहीं रखती ग्राम घन्ना खंडी क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में गांव के युवा 21 वर्षीय शावेज कुरैशी ने ग्रामीणों के मन में उतर कर 92 मतों से से जीत हासिल की हिमाचल प्रदेश के थरजुण पंचायत की 22 वर्षीय जबना चौहान ने भी सबसे कम उम्र में
00ग्राम प्रधानी का चुनाव जीतकर प्रदेश का नहीं बल्कि देश का नाम रोशन किया था इसी तरह सहारनपुर जिले के ग्राम घना खंडी में सबसे छोटी उम्र में 21 वर्षीय सावेज कुरेशी ने सबसे छोटी उम्र में बीडीसी पद जीत कर जिले का नहीं बल्कि और देश का नाम रोशन किया है हिमाचल की ग्राम प्रधान जमुना चौहान के साथ-साथ शावेज कुरेशी सबसे कम उम्र में क्षेत्र पंचायत सदस्य बने है छोटी सी उमर में युवा पढ़ाई आदि करके अपने जीवन को सुधारने की कोशिश करते हैं लेकिन अपने क्षेत्र में कुछ करने के लिए सावेज कुरेशी पढ़ाई के साथ साथ छोटी सी उमर में राजनीति राजनीति में कदम रखा है सवेज का कहना है राजनीति में घुसकर ही अपने अपने गांव को एक नए मॉडल के रूप में पेश कर सकता हु 2021 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्रीय सदस्य के रूप में वार्ड नंबर 6, 7 ,8 ,9, 10 से चुनाव लड़कर अपनी किस्मत आजमाई जिसे जनता ने स्वीकार किया सावेज को अपना युवा नेता बनाया जिसमे सावेज कुरैशी ने अपने विपक्षीयो के सामने 432 वोट लेकर 92 वोटो से जीत हासिल की
More Stories
द क्रेज़ी करियर पॉडकास्ट: भारत का पहला एकमात्र शिक्षा और करियर पॉडकास्ट
भारत के मशहूर अरबपति बिजनेसमैन ने दुनिया को कहा अलविदा
धरना दे रहे किसान संगठन के समर्थन में आए गौरव चौधरी,दिया धरना