Tahelka news

www.tahelkanews.com

नगर को वायरस बचाने के लिए नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में लगातार सैनिटाइज का कार्य जारी

लियाक़त कुरैशी

रुडकी।नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते नगर को सैनीटाइज करने का कार्य लगातार जारी है,जिसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा टैंकर,स्प्रे एवं मोटर स्प्रे पेटियों की मदद से सैनिटाइजर का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है।नगर निगम के द्वारा नगर के सभी वार्डों में यह कार्य किया जा रहा है।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी में नगर के सभी वार्डों को सैनिटाइज किया गया है तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पंपलेट का वितरण एवं होल्डिंग भी लगाए गए हैं,ताकि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी प्राप्त हो सके।उन्होंने नगरवासियों से यह भी अपील की कि मास्क लगाने के साथ ही दो गज की दूरी बनाते हुए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें तभी कोरोना से मुकाबला किया जा सकेगा।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तथा नगर को कोरोना से मुक्त करने के लिए सैनीटाइजर का छिड़काव एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।

%d bloggers like this: