Tahelka news

www.tahelkanews.com

नगर प्रमुख करेंगे 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बद्रीश हर्बल पार्क का लोकार्पण –कोविड 19 से बचाव के लिए मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सफाई निरीक्षकों को की सामग्री वितरित-

लियाक़त कुरैशी

रुड़की।मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने गंग नहर किनारे स्थित बनने वाले बद्रीश हर्बल पार्क का निरीक्षण किया।मेयर गौरव गोयल ने बताया कि नगर में केदार हर्बल पार्क एवं यमुनोत्री हर्बल पार्क का निर्माण गत वर्ष पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया था और बद्रीश हर्बल पार्क का लोकार्पण आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि नगर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए जहां नगर निगम द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं,वहीं पर्यावरण को बचाने एवं नगर की सौंदर्यता बढ़ाने के लिए उनके द्वारा हर्बल पार्क का निर्माण भी कराया जा रहा है। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने कहा कि केदारनाथ,गंगोत्री व बद्रीश हर्बल पार्क की तर्ज पर यमुनोत्री हर्बल पार्क का निर्माण भी किया जाएगा,जिसमें हर्बल पौधें,जड़ी बूटियां एवं सौंदर्यता बढ़ाने के लिए रंग बिरंगे फूलों के पौधे भी लगाए जाएंगे।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,जेई जगदीश प्यारेलाल, आलोक सैनी,सार्थक गोयल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहेवही।कोविड-19 से सुरक्षा के लिए मेयर गौरव गोयल तथा नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने समस्त सफाई कर्मियों के लिए सुपरवाइजर को सुरक्षा सामग्री वितरित की।जिसमें मास्क,गलब्स,सैनिटाइजर,जैकेट आदि सामग्री वितरित की गई। मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिन-रात नगर के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के साथ ही साफ-सफाई के लिए भी कड़ी मेहनत से कार्य करते हैं,जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर निगम की है और इसी को दृष्टिगत रखते हुए सभी को कोविड-19 से सुरक्षा की सामग्री उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाईकर्मी ही असली कोरोना योद्धा के रूप में नगर की जनता की सेवा कर रहे हैं।इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,पार्षद वीरेंद्र गुप्ता,सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित कुमार,मनसा नेगी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

%d bloggers like this: