राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने लगाया वैक्सीनेशन कैम्प प्रतिदिन सैकड़ों जरूरत मंद ले रहे मुफ्त भोजन—-
लियाकत कुरैशी
रुड़की:- राधा स्वामी सत्संग ब्यास रुड़की मैं वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जहां पर भारी संख्या में महिला पुरुष वैक्सीन लगवा रहे है राधा स्वामी सत्संग ब्यास सेवादारों ने बताया की वैक्सीनेशन टीकाकरण कैम्प के अंदर आने वाले हर महिला पुरुष को मुफ्त भोजन भी कराया जा रहा है जानकारी हो की जनपद में अनेकों जगह पर टीकाकरण किया जा रहा है वही राधा स्वामी सत्संग ब्यास में महिला पुरुष आकर वेक्सीन टिका लगवा रहे है सरकार द्वारा दिये गये नियमो का पालन करते हुए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का पालन करते हुए साथ ही साथ कुर्सियों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है
राधा स्वामी सत्संग ब्यास में पहुंचे रुड़की नगर प्रमुख गौरव गोयल ने कैम्प का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओ को देखकर भूरी प्रशंसा की सत्संग वेक्सीनेशन कैम्प में नगर निगम की ओर से प्रतिदिन 350 लोगो को भोजन के पैकिट वितरित किये जा रहे है सेवादारों का कहना है की दिन दुखियो की के सुख दुख में काम आना व टीकाकरण ही सबसे बड़ी सेवा है
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता