लियाकत कुरैशी
कलियर :-ईमली खेडा चौकी क्षेत्र में पड़ने वाले एक गाँव की नाबालिग किशोरी को गाँव का ही एक युवक लेकर रफू चक्कर हो गया था।किशोरी के परिजनों ने दोनो को काफी तलाश किया पर दोनो का कही सुराग नही लगता देख किशोरी के भाई ने ईमली खेडा पुलिस चौकी में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर बताया था कि बुधवार की रात को गाँव का ही एक युवक उसकी नाबालिग बहन को बहलाकर ले गया है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनो की खोजबीन सुरु कर दी लेकिन ग्रामीणों ने दोनो को पकड़कर कलियर पुलिस को सौप दिया पुलिस ने किशोरी के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ अपरहण, पोक्सो व दुष्कर्म धाराओं में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय में पेश कर दिया तथा किशोरी का मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
कलियर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी में कहा कि कानून का उलंघन करने वालो को किसी भी सूरत में बख़्शा नही जाएगा।
More Stories
बहुद्देशीय शिविर में पहुंची सिविल जज.. सरकार ने बालिकाओं को शसक्त बनाने के लिए बहुत से बनाये कानून.. सिमरनजीत कौर
ओवर लोड वाहन से उतारे पुलिस ने 60 यात्री,क्षमता से अधिक यात्री ले जाने वालों वाहन चालकों के विरुद्ध होगी कार्रवाई..इंस्पेक्टर
शायद बिना परमिशन काटे जा रहे आम के हरे पेड़.. ठेकेदार,उधान अधिकारी का ताल मेल नहीं खा रहा परमिशन दिखाने में ..