Tahelka news

www.tahelkanews.com

लोकतंत्र की पहचान –पति सफाई कर्मी- तो पत्नी उसी ब्लाक की बनी ब्लॉक प्रमुख–वो भी निर्विरोध

Spread the love

News1express(ब्यूरो)

सहरानपुर:-लोकतंत्र की पहचान पति  जहां सफाई कर्मचारी पत्नी बनीं उसी ब्लाक की बनी प्रमुख
सहारनपुर में पति ने बीडीसी का चुनाव लड़ाया और पत्‍नी बन गईं प्रमुख,यह हमारी लोकतंत्रित व्‍यवस्‍था है कि किसी को भी नेतृत्व का अवसर देता है। सुनील कुमार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था जिस ब्‍लाक में वह रोज सफाई का काम करते हैं वहीं से उनकी पत्‍नी चुनाव जीत जाएंगी।

हमारे देश का लोकतंत्र कतार के अंतिम व्यक्ति को भी नेतृत्व का अवसर प्रदान करता है। यही लोकतांत्रिक व्यवस्था की कामयाबी है। सफाईकर्मी सुनील कुमार ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस ब्लाक क्षेत्र में वह रोज सफाई करते हैं, एक दिन उनकी धर्मपत्नी सोनिया वहीं की ब्लाक प्रमुख बन जाएंगी।

अब सोनिया भाजपा से ब्लाक प्रमुख का दायित्व संभाल चुकी हैं। सुनील कई सालों से बलियाखेड़ी ब्लाक में सफाई कर्मचारी हैं। उनकी पत्नी सोनिया सामान्य गृहणी हैं। बीए पास पत्नी को सुनील ने बीडीसी का चुनाव लड़वा दिया। चुनाव जीतने के बाद ब्लाक प्रमुख पद के लिए मारामारी शुरू हुई।आम सहमति बनी

निर्विरोध ब्लाक प्रमुखसत्ताधारी भाजपा को यहां आरक्षण के मुताबिक अनुसूचित जाति की शिक्षित महिला की तलाश थी। भाजपा नेता मुकेश चौधरी ने बीडीसी सोनिया के नाम का प्रस्ताव दिया तो भाजपा में आम सहमति बन गई। अब सोनिया के पास भाजपा का समर्थन था। रस्साकसी में विपक्षी एक-एक कर हटते गए और सोनिया को बलियाखेड़ी ब्लाक का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुन लिया गया

About The Author