Tahelka news

www.tahelkanews.com

गुप्त स्थान से हरकी पैड़ी पर जल लेने जा रहे दो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 1566 को किया बॉर्डर से किया वापिस

Spread the love

लियाकत कुरेशी

भगवानपुर :-कावड़ मेला में अनाधिकृत रूप से प्रवेश का प्रयास करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस गिरफ्तार कर उनके वाहनों को सीज कर दिया तथा 416 वाहनों के साथ साथ 1566 व्यक्तियों को वापस लौटाया ।
थाना अध्यक्ष भगवानपुर पीड़ी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार कावड़ मेला प्रति बंधित कोविड19 के नियमो को तोड़कर उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए भगवानपुर पुलिस ने काली नदी चौकी, मंडावर चौकी, तेज्जुपुर चौकी ,पर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जिसमे हर की पेड़ी पर गुप्त तरीके से जल लेने जा रहे दीपक हरियाण व सत्यम सहारणपुर निवासी दो व्यक्तियों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की। तथा मोटर साईकिल को सीज कर दिया इसके साथ ही RTPCR रिपोर्ट के बिना उत्तराखंड में प्रवेश के लिये आये 1566 व्यक्तियो को वापस लौटाया थानां अध्यक्ष पीडी  भट्ट  ने कहा कि क़ानून  तोड़ने वालो को  छोड़ा  नही

जाएगा

About The Author

You may have missed