लियाकत कुरैशी
हरिद्वार :- मित्र पुलिस द्वारा बुजुर्ग पत्रकार के साथ किये गये उत्पीड़न को लेकर प्रेस क्लब हरिद्वार व अन्य जगहों से आए कई सौ पत्रकारों ने हरिद्वार कोतवाली के पास जोरदार धरना प्रदर्शन किया तथा पत्रकार के खिलाफ की गई गलत कारवाई के विरोध में पद यात्रा भी निकली।
जानकारी हो की 4 अगस्त को बुजुर्ग पत्रकार वेद प्रकाश चौहान व उनके पुत्र संजय चौहान व परिजनों के विरुद्ध पड़ोसी सुषमा विश्नोई ने अपने ओर अपनी नाबालिग पुत्रीयो के साथ मारपीट की शिकायत कोतवाली में कई थी जिसमे में लैंगिक अपराध या बाल यौन शोषण जैसी कोई बात नही लिखी गयी है बावजूद इसके मित्र पुलिस ने 6 अगस्त को बयान दर्ज कराने के बहाने दुराग्रहपूर्वक और साजिसन बुजुर्ग पत्रकार वेदप्रकाश चौहान और संजय चौहान को कोतवाली बुलाकर मुकदमा अपराध संख्या 669/21 धारा 323,354,354ख 504,506 व 11/12 पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया
जानकारी लेने गये हरिद्वार प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को भी हरिद्वार कोतवाली मित्र पुलीस ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने का आरोप लगाकर गिरफ्तार करने की धमकी दी पुलिस की तानाशाही को देखते हुए कई सौ पत्रकारों ने एक साथ मिलकर हरिद्वार कोतवाली पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और कई किलोमीटर पैदल मार्च भी निकाला धरना प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने गलत लिखे गए मुकदमे को तत्काल वापस लेने तथा गलत तरीके से फ़साने वालो के खिलाफ ठोस कारवाई करने की मांग की।
वर्किंग जर्नलिस्ट कॉउंसलिंग ऑफ उत्तरी क्षेत्र रजिस्टर्ड हरिद्वार के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार ने सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह व अन्य संबंधित अधिकारीयो से वार्ता की।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र नाथ गोस्वामी अमित शर्मा बाल कृष्ण शास्त्री ठाकुर मनोज कुमार , गुलशन ,तनवीर ,एहसान अंसारी, जितेंद्र चौरसिया राजेश शर्मा, दीपक नौटियाल, त्रिलोक चंद भट्ट, प्रेस क्लब महामंत्री ,राजकुमार, नफीस अहमद, मांगेराम गोर,रजनीश सहगल ,प्रति अग्रवाल, अविनाश गुप्ता, तारा दत्त जोशी, राजकुमार, दिलीप गुप्ता, इस्लाम प्रधान वरिष्ठ पत्रकार ,अनिल बिष्ट ,रामेश्वर गोल्ड ,सुनील पांडेय ,राधेश्याम विद्याकुल, फिरोज अहमद गुलशन आजाद आकाश शर्मा सहित लगभग 200 पत्रकार प्रदर्शन व धरने में उपस्थित थे
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता