Tahelka news

www.tahelkanews.com

संविदा कर्मचारी लाइनमैन को अज्ञात  व्यक्ति ने  मारी गोली, मौके पर मौत,, ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे जाम

संविदा कर्मचारी लाइनमैन को अज्ञात  व्यक्ति ने  मारी गोली, मौके पर मौत,, ग्रामीणों ने किया नेशनल हाइवे जाम

लियाकत कुरैशी

भगवनपुर:- बीती रात्रि अज्ञात व्यक्ति ने संविदा कर्मचारी लाइनमैन को गोली मार दी जिससे लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने एनएच हाइवे जाम कर दिया मौके पर पहुंची क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश,भगवानपुर चैयरमेन प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया तथा संबंधित ठेकेदार से उक्त कर्मचारी के परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा कराई।


जानकारी के अनुसार बालेश सैनी पुत्र मुलकिराज सैनी(32)निवासी लाव्वा भगवानपुर के रायपुर स्तिथ बिजली घर पर तैनात था रात्रि करीब 10 बजे डिवटी से अपने घर जा रहा था जैसे ही वह लाव्वा के गेट पर पहुंचा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने सविंदा कर्मचारि लाइनमेंन को गोली मार दी जिससे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी  सूचना मिलते ही मय फोर्स के मौके पहुंचे थाना अध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने पीएम हेतु शव को उठाना चाहा तो ग्रामीणों ने शव को उठाने नही दिया और एनएच हाइवे पर जाम लगा दिया तथा मुआवजा की मांग करने लगे ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नही आया जबकी एसडीओ मोके पर दिखाई दिये क्षेत्रिय विधायक ममता राकेश व भगवानपुर चेयरमैन प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया तथा परिवार परिवार के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा कराई।

क्या कहा क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने–

क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश का कहना ही मेरे पास फोन आया कि लाव्वा गेट पर गांव के ही सविंदा कर्मचारि लाइनमेन बालेश सैनी को किसी ने गोली मार दी साथ ही साथ थानां अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए बताया बिजली ठेकेदार अशोक के पास बालेश सैनी करीब 10,12 साल से कार्य कर रहा था ग्रामीण चाहते हैं की उक्त कर्मचारी के परिजनों को आर्थिक सहयोग मिले हमने ठेकेदार को बुलाया और उससे बात की जिसमें ठेकेदार ने करीब ₹4लाख परिवार आर्थिक सहयोग के रूप देने देने का वादा किया तथा बालेश सैनी की पत्नी जिसे चाहेगी वह ठेकेदार के पास संविदा के तौर पर काम करेगा बताया कि जो भी ठेकेदार ने उक्त कर्मचारी का इंसोरेंस किया है उसका पैसा उसकी पत्नी को मिलेगा तथा पीएफ आदि का पैसा भी पत्नी को दिया जाएगा क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने ₹51000 परिवार को देने की घोषणा की है तथा तथा लाव्वा गेट पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी बात कही है उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार को इंसाफ जरूर मिलेगा

क्या कहा चेयरमैन प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने

भगवानपुर चेयरमैन प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने कहा कि हमारे सम्मानित साथियों के द्वारा सूचना मिली गेट पर गांव के ही बालेश सैनी की डेड बॉडी पड़ी है जिससे देखने में तो लगता है कि उसकी किसी ने हत्या कर दी है क्योंकि यहां पर एक्सीडेंट का कोई कारण नहीं बनता है बाकी पोस्टमार्टम जांच के बाद ही पता लगेगा कि यह हत्या है या कुछ और है निश्चित रूप से ही लग रहा है कि हत्या की गई है सुबोध राकेश ने कहा कि यहां पर सर्व समाज के लोग मौजूद हैं सभी चाहते हैं कि पीड़ित परिवार की मदद हो मैंने भी व्यक्तिगत रूप से ₹51000 देकर पीड़ित परिवार की मदद की है तथा साजिद प्रधान ने ₹11000 से पीड़ित परिवार की मदद की है चेयरमैन प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने बताया कि हमने ठेकेदार अशोक को बुलाकर उसकी ₹4लाख से पीड़ित परिवार को देने की घोषणा कर कराई है उन्होंने परमपिता परमेश्वर से आस्था लगाई है की परमपिता परमेश्वर मर्तक बालेश्वर सैनी की आत्मा को शांति प्रदान करें उन्होंने बताया ग्रामीण द्वारा रोड जाम करने का कारण बना की मुआवजा की बात नहीं हो पा रही थी प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने बताया कि हमने ठेकेदार को समझाया तब जाकर ठेकेदार आर्थिक मदद देने को तैयार हुआ हम उसका भी धन्यवाद करते हैं उन्होंने कहा कि हमने भगवानपुर थाना थाना अध्यक्ष से वार्ता की कि यहां पर पुलिस गस्त बढ़ाया जाए जिसे लेकर भगवानपुर थाना अध्यक्ष ने तत्काल में गश्त बढ़ाने के निर्देश कर दिए हैं जो आधे घंटे 1 घंटे मे पुलिस गस्त करती रहेगी

थानां अध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा कि मौत का कारण क्या है मुजरिम को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा

%d bloggers like this: