Tahelka news

www.tahelkanews.com

दुःख भरी घटना –आटा चक्की की सापट में लिपटकर दो चचाजाद मासूम भाई बहन की दर्द नाक मौत:-खबर सुनते ही मा बेहोस

दुःख भरी घटना –आटा चक्की की सापट में लिपटकर दो चचाजाद मासूम भाई बहन की दर्द नाक मौत:-खबर सुनते ही मा बेहोस

लियाक़त क़ुरैशी

कलियर;- कलियर थानां क्षेत्र के ग्राम कोटा मछरहेड़ी में दो चचाज़ाद मासूम भाई बहन आटा चक्की की सापट में लिपट गये जिससे 14 वर्षीय सोनम पुत्री शौकीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और 7 वर्षीय अर्श पुत्र रुस्तम को क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन जाते समय रास्ते मे 7वर्षीय अर्श ने भी दम तोड़ दिया दोनों की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और दोनों मासूम बच्चों की मां रो-रो कर बेहोश हो गई —

जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय सोनम पुत्री शौकीन वे 7 वर्षीय अर्श पुत्र रुस्तम घर से कुछ दूरी पर गेहूं पिसवाने के लिए आटा चक्की पर गये थे इसी दौरान 7 वर्षीय अर्श चलती चक्की की सापट के पास आ गया तो सापट ने मासूम को अपनी चपेट में लिया भाई को लिपटता देख बहन जैसे ही भाई को बचाने दौड़ी तो वह भी आटा चक्की की सापट में लिपट गयी।

आसपास बैठे ग्रामीणो की नजर लिपटे हुए बच्चो पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत आटा चक्की को बंद कराया लेकिन जब तक बच्चे सापट में बुरी तरह लिपट चुके थे ग्रामीणों ने देखा कि मासूम बालिका का सिर धड़ से अलग कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था जब कि मासूम बालक भी गभीर अवस्था मे कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था सूचना पर पहुंची पुलिस ने 7 वर्षीय बालक को धनोरी के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन बच्चे ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया बताया गया कि मासूम बच्चों के माता पिता ने पुलिस को लिखित रूप में अस्वासन दिया कि हम कोई कार्यवाही नही चाहते लेकिन दोनो बच्चो के दफन होने तक पुलिस मौके पर ही अपनी ड्यूटी को अंजाम देती रही दोनो बच्चो के दर्दनाक हादसे से गांव में गम माहौल बना हुआ है

%d bloggers like this: