Tahelka news

www.tahelkanews.com

सेकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में स्टेट हाइवे से दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास,, निर्माण कार्य मे सवा रु,करोड़ की आएगी लागत

Spread the love
  • सेकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी स्टेट हाइवे से दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

लियाक़त अली

झबरेड़ा:-झबरेड़ा विद्यायक देशराज कर्णवाल ने बंदाखेड़ी में दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया जिसके निर्माण में करीब सवा करोड़रु की लागत आयेगी।
झबरेड़ा विधायक देशराज ने जनपद में सबसे अधिक विकास कार्य कराए है आजादी के बाद से जो सड़क आज तक नहो बन पाई उसे विधायक देशराज ने बड़ी लगन से बनवाया है झबरेड़ा विधायक देशराज ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे विधायक बनाया मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ ऐसी सड़को को बनवाने का जो आजादी के बाद आज तक नही बन पाई,, उन्होंने कहा कि दर्जनों गांव सोहलपुर, बनदाखेड़ी कमेलपुर, नन्हेड़ा, खाताखेड़ी, आदि को जोड़ने वाली सड़क का सेकड़ो ग्रामीणों की मौजूदगी में फीता काटकर शिलान्यास किया कहा कि यह सड़क इंटरलॉकिंग टाइलों से बनाई जाएगी कहा कि यदि तीन वर्ष के अंतराल में सड़क पर कोई खरोच तक आती है तो उसकी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारी या ठेकेदार की होगी सड़क बनने की खुसी में ग्रामीण भारी बरसात में अपने घरों से बाहर आ गए और सड़क बनने की खुशी में मिठाई स्वाद लिया
सड़क शिलान्यास के मौके पर ठेकेदार रियासत, अब्दुल गफ्फार,अरसद ठेकेदार अकबरपुर,अरसद ठेकेदार खाताखेड़ी, डिप्टी कन्वीनर आदिल फरीदी, हाजी इसरार कमेलपुर, आदि सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author