Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्रामीण क्षेत्र में चोरो का आतंक दो घरों से उडाए कई तोला सोने के जेवरात व नगदी,ग्रामीणों ने की हवाई फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

Spread the love

 

लियाक़त अली

झबरेड़ा:- कुछ दिन पूर्व ग्राम खाताखेड़ी में हुई लाखो की चोरी का अभी तक खुलासा भी नही हुआ कि झबरेड़ा क्षेत्र के भलस्वगाज गांव में बीती अर्ध रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखो के जेवर व नगदी चुरा ली चोरो ने इतना ही नही गांव के ही दो अन्य घरों में भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे, ग्रामीणों द्वारा की गई हवाई फायरिंग की आवाज सुनकर चोर भागने ने सफल रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम भलस्वगाज में बीती अर्धरात्रि अज्ञात चोरों ने 14 लाख रु के जेवरात व करीब लाखो रु की नगदी चोरी कर ले गए चोरो को आभूषण की इतनी पहचान थी कि आर्टिफिशियल आभूषण वही पर छोड़ गए

सूत्रों ने बताया कि चोरो ने पहले चोरी करने की योजना अच्छी तरह से बनाई थी किसी रास्ते से सुरेन्द्र राणा के घर घुसकर करीब 10 तोला सोना व चांदी व 70 हजार रु नगद व बिरंम सिंह राणा के चार लाख के जेवरात व ₹11हजार की नगदी इतना ही चोरो ने गांव के ही घमंडी सिंह राणा व रूप सिंह राणा यहाँ भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन विफलता मिली ग्रामीणों ने सो की आवाज सुनकर हवाई फायरिंग की जिस सुनकर चोर भागने में सफल रहे
जानकारी हॉकी बीते 20 अगस्त कामिल ठेकेदार निवासी ग्राम खाताखेड़ी के यहां हजारों रुपए की नकदी वह जेवरात अज्ञात चोरों ने अज्ञात चोर चुरा ले गए लेकिन आज तक चोरी करने वालो का खुलासा नही हो पाया।

About The Author