![](https://www.tahelkanews.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210916-WA0046-1024x461.jpg)
लियाक़त अली
झबरेड़ा:- कुछ दिन पूर्व ग्राम खाताखेड़ी में हुई लाखो की चोरी का अभी तक खुलासा भी नही हुआ कि झबरेड़ा क्षेत्र के भलस्वगाज गांव में बीती अर्ध रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों में घुसकर लाखो के जेवर व नगदी चुरा ली चोरो ने इतना ही नही गांव के ही दो अन्य घरों में भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे, ग्रामीणों द्वारा की गई हवाई फायरिंग की आवाज सुनकर चोर भागने ने सफल रहे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम भलस्वगाज में बीती अर्धरात्रि अज्ञात चोरों ने 14 लाख रु के जेवरात व करीब लाखो रु की नगदी चोरी कर ले गए चोरो को आभूषण की इतनी पहचान थी कि आर्टिफिशियल आभूषण वही पर छोड़ गए
सूत्रों ने बताया कि चोरो ने पहले चोरी करने की योजना अच्छी तरह से बनाई थी किसी रास्ते से सुरेन्द्र राणा के घर घुसकर करीब 10 तोला सोना व चांदी व 70 हजार रु नगद व बिरंम सिंह राणा के चार लाख के जेवरात व ₹11हजार की नगदी इतना ही चोरो ने गांव के ही घमंडी सिंह राणा व रूप सिंह राणा यहाँ भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन विफलता मिली ग्रामीणों ने सो की आवाज सुनकर हवाई फायरिंग की जिस सुनकर चोर भागने में सफल रहे
जानकारी हॉकी बीते 20 अगस्त कामिल ठेकेदार निवासी ग्राम खाताखेड़ी के यहां हजारों रुपए की नकदी वह जेवरात अज्ञात चोरों ने अज्ञात चोर चुरा ले गए लेकिन आज तक चोरी करने वालो का खुलासा नही हो पाया।
More Stories
विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मांगे वोट
हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी
चुनाव संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस अलर्ट,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी दारू