Tahelka news

www.tahelkanews.com

स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व व भावी पंचायत प्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन

Spread the love

लियाक़त क़ुरैशी

भगवानपुर। क्षेत्र के कुंजा बहादरपुर गांव में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व व भावी पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंपकर जनपद में पंचायत चुनाव कराने की मांग की, उन्होंने कहा कि सरकार हरिद्वार जनपद में चुनाव न कराकर लोकतंत्र का गला घोंट रही है। बिना जनप्रतिनिधियों के ग्रामीण क्षेत्र का विकास कार्य बाधित हो रहा है।
मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में पूर्व व भावी पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि जनपद हरिद्वार के हम तमाम पूर्व एवं जनप्रतिनिधि आपके सम्मुख यह तथ्य प्रस्तुत करना चाहते हैं कि जनपद हरिद्वार में पंचायत संस्थाओं का कायर्काल संपन्न हुए 6 माह से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। त्रिस्तरीय पंचायतों में ग्राम पंचायतों से लेकर क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत तक जनता के निवार्चित प्रतिनिधियों की बजाए प्रशासक कार्ये कर रहे हैं, इसका समूचे जनपद को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे न केवल लोकतंत्र की मान मयार्दा का हनन हो रहा है, बल्कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गतिविधियां भी पूरी तरह प्रभावित हुई हैं। हाल ही में यह अपेक्षा की जा रही थी कि पंचायतों में प्रशासकों का 6 माह का कायर्काल पूरा होने के बाद सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा कर देगी। इस विषय में राज्य निवार्चन आयोग का यह कथन भी उल्लेखनीय है कि आयोग चुनाव के लिए तैयार है लेकिन सरकार ने आयोग की तैयारियों का संज्ञान लेकर चुनाव कराने की बजाय पंचायतों में प्रशासकों कार्ये का कायर्काल और 6 माह के लिए बढ़ा दिया और चुनाव को स्थगित कर दिया। यह ठीक नहीं है। क्षेत्र की जनता सरकार के इस निणर्य से सहमत नहीं है। ऐसे में उचित यही है कि राज्य सरकार जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने की तत्काल घोषणा करे। हम सब पूर्व व भावी पंचायत प्रतिनिधि सरकार के समक्ष इस ज्ञापन के माध्यम से यही मांग प्रस्तुत करने के लिए आपके समक्ष उपस्थित हुए हैं। विश्वास है कि आप जन भावना का ध्यान रखते हुए तत्काल चुनाव कराए जाने का आदेश जारी करते हुए पंचायत राज सचिव को इस विषय में निदेर्शित करने की कृपा करेंगे। इसपर मुख्यमंत्री ने जल्द ही विचार करने की बात कही।ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व प्रधान एंव प्रधान संघठन अध्यक्ष सलीम अहमद, मोहम्मद तहसीन, पूर्व प्रधान शमशेर, प्रधाप्ति जोनी कुमार, शुभम, जगदीश सिंह, राजकुमार, सोरन, विजयपाल, रामकुमार, हसीन, जाती सिंह, बिजेन्द्र कुमार, मांगेराम, कुर्बान, इंतज़ार, सुषमा, पूर्व प्रधान सुमन आदि शामिल रहे।

About The Author