Tahelka news

www.tahelkanews.com

सितारगंज मित्र पुलिस कर्मी का हाइ प्रोफ़ाइल ड्रामा युवक को किया—-

Spread the love

सितारगंज पुलिस कर्मी का हाइ प्रोफ़ाइल ड्रामा इंसानियत को तार तार

 

आपको बता दें कि सितारगंज कोतवाली पुलिस के एक सिपाही ने सड़क पर खुले आम हाई वोल्टेज ड्रामा किया है जहां कानून को ताक पर रखते हुए इंसानियत को तार तार कर डाला है। एक व्यक्ति को फिल्मी अंदाज में मार मार कर  बेहोश कर दिया। जो कि ये पूरा मामला कैमरे मेंं कैद हो गया।मित्र पुलिस का ऐसा चहरा शायद ही पहले कहीं देखा होगा। साथ मे अन्य लोगों से गाली गलौच करते हुए अपना नाम बिज्जू बोलता रहा। साफ तौर पर इन वायरल तस्वीरों में देख सकते हैं कि कोतवाली स्टाफ के पहुंचने के बाद भी रॉब दिखता रहा । ये घटना की वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गयी है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी उधम सिंह नगर एक्शन में आये और आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

युवक के साथ मित्रता निभाता पुलिस कर्मी

About The Author