अभी तो पैसे भी पूरे नही कर पाया था गरीब बेहोशी की वस्तु सूंघाकर ई रिक्सा ले उड़े दो यात्री
लियाक़त क़ुरैशी
कलियर:- अक्सर सुना जाता है कि गरीब की किस्मत में दो ठोकरे फालतू होती है एक ऐसा ही मामला एक बुजुर्ग ई रिक्शा चालक के साथ हुआ चालक को बेहोशी की वस्तु सूंघाकर दो अज्ञात व्यक्ति रिक्सा लेकर रफूचक्कर हो गए पीड़ित
ई रिक्सा चालक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पीड़ित ई-रिक्शा चालक रामपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी आइ आइ टी रुड़की ने बताया कि करीब 8 पहले मैंने ई रिक्शा खरीदा था जिसमें सवारियों को ढोकर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा था पीड़ित ने बताया कि रुड़की गणेश चौक पर दो व्यक्ति मिले जिन्होंने मुझसे कहा कि हमें कलियर छोड़ दो मैंने उन दोनों अज्ञात व्यक्तियों को कलियर में छोड़ दिया कलियर पहुचते ही दोनों अज्ञात व्यक्ति कहने लगे कि हमें दोनों ने धनोरी पुल के पास जाकर स्नान करना है बाद में दोबारा हमें कलियर में छोड़ देना पीड़ित ने बताया कि दोनों ने रास्ते में चाय भी पी और मुझे भी चाय पीने के लिये कहने लगे लेकिन मैंने चाय नहीं पी धनोरी जाने के बाद दोनों व्यक्तियों ने मुझे कोई नशीली वस्तु शुघाई जिससे मैं बेहोश हो गया जब मुझे होश आया तो देखा कि दोनों अज्ञात व्यक्ति मेरी रिक्शा लेकर गायब हो गए हैं पीड़ित ने दोनों व्यक्तियों को इधर-उधर तलाशा लेकिन अज्ञात व्यक्ति कही दिखाई नही दीये।
More Stories
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
गोमांस सप्लायर को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार वांछित की तलाश जारी..