भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया 10 हजार से अधिक वोटों से जीत कर दिखाऊंगा रोजगार लेने वाला नहीं देने वाला बनो–
जुगेन्द्र सिंह
लियाक़त अली
झबरेड़ा:-आरक्षित विधानसभा झबरेड़ा में भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार जुगेंद्र सिंह ने कहा कि यदि पार्टी ने मुझे विधायक पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया तो मैं करीब 10,हजार से अधिक मतों से जीत हासिल कर दिखाऊंगा उन्होंने कहा झबरेड़ा में डिग्री कॉलेज, सिविल अस्पताल, खेल का मैदान आदि अनेकों मुख्य समस्याये हैं जिनका निर्माण नहीं हो सका सबसे पहला मेरा कार्य इन समस्याओ को दूर करने का रहेगा ताकि झबरेड़ा विधानसभा की जनता को इलाज कराने के लिए दूर ना जाना पड़े छात्र छात्राओं को डिग्री हासिल करने के लिए लंबी यात्रा ना करनी पड़े तथा युवाओं को अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए क्षेत्र में ही मैदान की सुविधा मिल सके ताकि क्षेत्र का युवा अनेकों खेलों की प्रैक्टिस कर राष्ट्रीय खिलाड़ी बन सके रोजगार को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जुगेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की सोच है कि रोजगार लेने वाले नहीं बल्कि देने वाले बनो उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने अनेक योजनाएं ऐसी चला रखी है जिन से हर एक युवा छोटे-छोटे उद्योग लगाकर अपने रोजगार को बढ़ा सकता है सरकार लोन के साथ-साथ रोजगार के लिए सब्सिडी भी देगी हमें तो अपने युवाओं को जागरूक करना है उन्हें आगे बढ़ाना है

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन