Tahelka news

www.tahelkanews.com

मेरे बच्चे को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार होंगे रुड़की मेयर,, खामखाह टेंडर कैंसिल करने का दबाव बना रहे हैं नगर प्रमुख कैसिल हुआ तो करूँगा—–चेयरमैन

मेरे बच्चे को कुछ हुआ तो इसके जिम्मेदार होंगे रुड़की मेयर खामखाह टेंडर कैंसिल करने का दबाव बना रहे हैं मेयर टेंडर
कैसिल हुआ तो
करूँगा—–चेयरमैन

लियाक़त अली

रुड़की:- Aone advotising कंपनी को दिए गए टेंडर को कैंसिल करने का रुड़की मेंयर खामखाह दबाव बना रहे हैं यदि टेंडर कैंसिल हुआ तो उच्च न्यायालय की शरण लूंगा यह बात एवन एडवरटाइजिंग कंपनी के चेयरमैन जुबेर अहमद ने कही

उन्होंने कहा की रुड़की मेयर की मौजूदगी में नईम एडवोटीजर ने मेरे बच्चे को धमकाया ओर पुलिस बूथों को नुकसान पहुंचाया कहा कि यदि मेरे बेटे को कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार रुड़की मेयर व नगर निगम रुड़की होगा कहा कि कुछ माह से पोल पर लगने वाले बोर्ड का टेंडर किसी और कंपनी ने नही लिया इसलिए नगर निगम शासन ने नियमानुसार टेक्स आदि बढ़ाकर पॉल पर लगने वाली बोर्ड का टेंडर मेरी कंपनी Aone के नाम कर दिया जिससे अन्य एडवरटाइजर और विरोधियों को यह बात हजम नहीं हो रही है अहमद ने कहा एवन एडवरटाइजिंग कंपनी को दिए गए टेंडर की समाप्ति 15 जनवरी को है यदि समय समाप्ति से पहले टेंडर कैंसिल किया जाता है तो मैं नगर निगम द्वारा की गई धोखाधड़ी को लेकर उच्च न्यायालय दरवाजा खटखटाऊँगा उन्होंने बताया नगर निगम शासन ने उक्त टेंडर की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराई लेकिन कोई भी एडवरटाइजिंग कंपनी इस टेंडर को लेने के लिए आगे नहीं आई नगर निगम प्रशासन ने अपने नियम के अनुसार यह टेंडर मेरी फर्म के नाम कर दिया उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान मेंयर गौरव गोयल और पूर्व मेयर यशपाल राणा पोल पर लगने वाली बोर्ड को कैंसिल कराने के लिए दबाव बना रहे हैं जो नियम के विरुद्ध है यदि ऐसा होता है तो में नगर निगम प्रांगण में धरना प्रदर्शन करूंगा और उच्च न्यायालय की शरण में भी जाऊंगा उन्होंने बताया कि कुछ अवैध एडवरटाइजिंग बोर्ड अभी भी शहर के अंदर लगे हुए हैं जिनका शुल्क आज तक किसी ने जमा नहीं किया तथा कुछ बोर्ड पेड़ों पर लगे हुए हैं जो वातावरण को और शहर की सुंदरता को प्रदूषित कर रहे हैं लेकिन लिखित शिकायत करने बावजूद भी नगर निगम कोई कार्यवाही नही कर रही है

%d bloggers like this: