लियाकत कुरैशी
कलियर: कलियर विधानसभा सीट से सैनी समाज के युवा तेज प्रताप सैनी ने विधायक प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है दावेदारी पेश करने के बाद तेज प्रताप सैनी ने बताया की कैसे आज हमारे सैनी समाज के युवा जो अनेकों प्रकार से पीड़ित है जैसे कि अरुण सैनी हीरो मोटोकॉर्प से नौकरी से निकाले गए उन्हें आज तक हमारे सैनी नेता उन्हें इंसाफ नहीं दिला सके और हमारे शहीद हुए भाई सोनित सैनी की प्रतिमा हो या फिर उनकी वाइफ का सरकारी नौकरी का किया हुआ वादा हो या लक्सर मैं सैनी समाज के एक युवा साथी के साथ हुआ उत्पीड़न हो या शेरपुर में हुआ दोहरा हत्याकांड चाचा भतीजे का उसमें भी इंसाफ नहीं मिल पाया या हमारे सैनी समाज में युवाओं की नौकरी का सवाल हो उन्हें नौकरी नहीं मिल पाई वह खाली हाथ ही रह गए आज हमारे समाज लगभग हर सीट पर हर प्रत्याशी को जिताने में हराने का काम करता है वह हमारी हिस्सेदारी ना के बराबर है अब मौका आ गया है अब सभी युवा साथी अब अपनी हिस्सेदारी छीन कर लेंगे वह भाजपा के जितने भी संगठन है उनमें ज्यादातर युवा हमारे सैनी समाज से आते हैं जब सैनी समाज के युवाओं पर मुकदमे लिखे जाते हैं तो वहां उन्हें अकेला छोड़ दिया जाता है और समाज के नेता फोन तक नहीं उठाते क्या सैनी समाज ने इन संगठनों का ठेका लिया हुआ है अब यह नहीं होगा क्योंकि अब सैनी समाज जागरूक हो चुका है

More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन