News1express7500007413
भगवानपुर :-2 जनवरी को भगवानपुर के टोल प्लाजा स्थित हुए कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कश्यप समाज के लिए बड़ी घोषणाएं की टोल प्लाजा के पास कश्यप समाज के सम्मेलन में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कश्यप समाज ने भाजपा को बहुमत से जिताया लेकिन भारतीय जनता पार्टी का जो साथ देता है भाजपा उसी को नष्ट करने का काम करती है आज तक भारतीय जनता पार्टी ने कश्यप समाज को उसके अधिकार नहीं दिए भाजपा की सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है उन्होंने कहा कि भाजपा को जब यह जानकारी मिली कि कश्यप समाज को बडा सम्मेलन भगवानपुर में होने जा रहा है भाजपा पार्टी ने खुद मुख्यमंत्री का सरकारी प्रोग्राम झबरेड़ा विधानसभा में किया ताकि कश्यप समाज का सम्मेलन नाकाम रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ये भी कहा की भाजपा सरकार ने अपनी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी के बलबूते पर सरकारी महिलाओं को कार्यक्रम में बुलाया ताकि भीड अधिक से अधिक दिखाई दे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कांग्रेस की सरकार आएगी और कश्यप समाज को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दो राज्य मंत्री के पद दिए जाएंगे कश्यप समाज के अधिकारों को सबसे आगे रखने का काम करेंगे कार्य क्रम में पहुंचे कश्यप समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज तक भाजपा सरकार ने हम को बहकाने का काम किया है लेकिन कश्यप समाज अब भजपा की नीतियों को समझ गया है भाजपा के चालबाजी को समझ गया है अब कश्यप समाज भाजपा के बहकावे में आने वाले नही है सबने मन बना लिया है कि हमारा बेड़ा पार कांग्रेस में हो सकता है
कश्यप समाज के जिला महामंत्री एडवोकेट हिमांषु कश्यप ने कांग्रेस को जिताने का काम करेगा क्योंकि कांग्रेस ही सभी समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है सरकार में सभी का ध्यान रखती है एडवोकेट हिमांशु कश्यप ने कहा कि भाजपा ने हमारे अधिकार को छीना है उन्होंने गुपचुप तरीके से राज्य सहकारी संघ मत्स्य का फर्जी संगठन बनाकर चुनाव किया है सत्ता का लाभ लेकर कश्यप समाज को लुटा है कश्यप समाज इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा और सड़कों पर आकर आंदोलन करेगा
More Stories
भारतीय संविधान में हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने वाले उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री की मनाई गई जयंती.
कृभको द्वारा किया गया किसान सभा कार्यक्रम का आयोजन
धामी सरकार गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹700 कुंतल तत्काल घोषित करें.. भगत सिंह वर्मा