Tahelka news

www.tahelkanews.com

गन्ना चरखी वालों का रुझान बढ़ता जा रहा है बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल की ओर…

गन्ना चरखी वालों का रुझान बढ़ता जा रहा है बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल की ओर

लियाक़त कुरैशी

झबरेड़ा:- झबरेड़ा से बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल हर एक गन्ना चरखी वालों से उनके ठिकानों पर जाकर आशीर्वाद ले रहे हैं आदित्य परिवार के कुशल व्यवहार को देखकर तमाम गन्ना कोल्हू वालों ने बसपा प्रत्याशी को आश्वासन दिया गन्ना चरखी में काम करने वाले तमाम कर्मचारी बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजपाल के साथ है तथा आने वाली आज 14 फरवरी को बसपा के हक में वोट करेंगे इस मौके पर बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल में तमाम चरखी वालों को आश्वासन दिया झबरेड़ा विधानसभा जीतने के बाद में कंधे से कंधा मिलाकर गन्ना चरखी वालों के साथ खडा रहूंगा तथा उनके घर घर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाऊंगा आदित्य ब्रिजवाल ने कहा कि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है जो मजदूर गरीब तबके के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलतती हैं तथा मजदूर का भला करती है क्योंकि बसपा पार्टी ही मजदूरों की पार्टी है विधायक बनने के बाद सबसे पहले गरीब मजदूरों के राशन कार्ड आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा।

%d bloggers like this: