Tahelka news

www.tahelkanews.com

इंजीनियर शादाब आलम ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए किया नामांकन दाखिल समर्थकों में खुशी की लहर

Spread the love

लियाक़त

कलीयर:-कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया जिसके बाद समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत कर कंधे पर बैठा लिया इस अवसर पर इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है उन्होंने कहा कांग्रेसी विधायक फुरकान अहमद के दो कार्यकाल हो चुके हैं लेकिन उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई विकास नहीं कराया दोनों प्रमुख पार्टियों से जनता का मोहभंग हो चुका है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहे हैं इंजीनियर शादाब आलम ने सभी क्षेत्र वासियों अपील की है कि एक बार हमें सेवा का मौका जरूर दें यदि जनता ने सेवा का मौका दिया तो दिल्ली की तरह हर हर जगह विकास होगा इस अवसर पर शहजाद आलम राजकुमार यादव तबरेज आलम फैसल भाई जुनैद आलम सुहेब अकरम नूर आलम अमजद तुर्क आमिर त्यागी लक्ष्मी सोनकर अजय सोनकर रियाजुल याकूब आदि मौजूद रहे।

About The Author