
झबरेड़ा से बसपा प्रत्यासी हाथ जोड़कर कर रहे वोट की अपील…
लियाक़त
News1express 7500007413
झबरेड़ा:-झबरेड़ा से बसपा प्रत्यासी आदित्य बृजवाल क्षेत्रवाशियो से हाथ जोड़कर वोट की अपील कर रहे है आदित्य बृजवाल के पिता पूर्व विधायक हरिदास 2012 में विधायक रह चुके है उनके दिशा निर्देशो पर ही आदित्य बृजवाल जनता बीच में जाकर हाथ जोड़ रहे है झबरेड़ा से बसपा प्रत्यासी आदित्य बृजवाल अपने व्यवहार से जनता दिलो में जगह बनाते जा रहे है ।
बीते दिनों पडली गांव में प्रेदश प्रभारी बसपा पूर्व विधायक हरिदास व आदित्य बृजवाल की मौजूदगी में कांग्रेस समर्थको ने बसपा का दामन थामा है आदित्य बृजवाल ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने जनता को बेवकूफ बनाकर अपना उल्लू सीधा किया है जनता की बातों पर खरे नही उतरे पूर्व विधायक हरिदास ने कहा कि मैने अपने विधायक के रहते हुए क्षेत्र में भरपूर विकास किया मेरे बाद विकास रुका हुआ है कहा कि मेरा बेटा रुके हुए विकास को पुर करने का काम करेगा बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल ने हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम