झबरेड़ासे भाजपा प्रत्यासी राजपाल सिंह ने कई गांव में किया जनसंपर्क तेज ,,,साथ में रहे न भाजपा के वरिष्ठ नेता
लियाक़त क़ुरैशी
News1express 7500007413
झबरेड़ा से भाजपा प्रत्यासी राजपाल सिंह क्षेत्रवाशियो से हाथ जोड़कर वोट की अपील कर रहे है राजपाल सिंह झबरेड़ा में पिछले 12वर्षों से क्षेत्र में जनता के बीच मे है भाजपा प्रत्याशी राजपाल अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र में जनसमर्क कर रहे है भाजपा प्रत्याशी राजपाल जहाँ भी जा रहे है जनता तहे दिल से भाजपा प्रत्याशी का स्वागत कर रही है जनत ने भारी मतो से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आश्वासन दिया इस मौके पर राजपाल सिंह ने ग्रामीणों से कहा भाजपा के 5 वर्ष के कार्यकाल में उत्तराखंड के अंदर विकास की गंगा भही है गरीब आदमी इलाज के सोचता था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड जैसी योजना चलाकर गरीबों का दिल जीत लिया है उन्होंने कहा यदि किसी भी क्षेत्र वासियों को मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं उन्हें अपने पास नही आने दूंगा बल्कि उनके दर पर जाकर उनके काम को पूरा करने का कार्य करूंगा है
More Stories
मतदान दिवस पर झबरेड़ा में रही शांति.. मतदान को लेकर तीसरे स्थान पर रहा झबरेड़ा., पुलिस की चेतावनी से हुडदंगी रहे दूर..
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील