लियाक़त क़ुरैशी
इकबालपुर:-पुराने गन्ना भुगतान को लेकर स्थानीय किसान एकत्र होकर इकबालपुर शुगर मिल में पहुंचे और मिल प्रबंधन से मुलाकात कर भुगतान की बाबत जानकारी ली इस दौरान किसानों ने कहा कि वर वर्ष 2017 अट्ठारह के गन्ना भुगतान में काफी विलंब हो रहा है इस भुगतान को जल्द से जल्द कराया जाए साथ पर्ची इनडेंट बढ़ाने वह नया गाना भूतान को लेकर भी चर्चा की इस दौरान मिल के उपाध्यक्ष पंकज गोयल ने किसानों को बताया कि पुरानी चीनी रिकवर की जा रही है लेकिन चीनी की बिक्री में विलंब हो रहा है जैसे-जैसे चीनी बिकेगी किसानों का गन्ना भुगतान करेंगे साथ ही कहा कि इस सत्र का गन्ना भुगतान में तेजी से कराया जाएगा मौजूदा समय में चीनी का उठान कम हो रहा है और यही कारण है कि गन्ने के भुगतान में देरी हुई इस दौरान समिति सचिव कुलदीप तोमर एसीडीआई दिग्विजय सिंह किसान नेता विजय त्यागी चौधरी धर्मपाल सिंह योगेश त्यागी मोहम्मद आदिल फरीदी मोहम्मद अरशद अंकुल त्यागी मोनू त्यागी निरंकार त्यागी के साथ ही मिल के महाप्रबंधक सुरेश शर्मा गन्ना प्रबंधक शिव कुमार सिसोदिया के साथ ही अनेक किसान मौजूद रहे
More Stories
यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब पर अमर्यादित टिप्पणी भरा वीडियो वायरल होने को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष, जमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाये ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
200वा बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री
1857 से नहीं 1822 कुँजा बहादुरपुर से शुरू हुई आजादी की लड़ाई.. विनीत