Tahelka news

www.tahelkanews.com

बारात घर में हुआ बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि रहे रुड़की महापौर

लियाक़त

रूडकी।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के द्वारा एक बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन मालवीय चौक स्थित बारात घर में किया गया।देवभूमि अकादमी के सहयोग से नाट्य संस्था शैलनट ने इसका आयोजन किया,जिसमें मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल एवं कार्यशाला निदेशक विजय राजवंशी ने दीप प्रज्वलन किया।राष्ट्रीय अमृत महोत्सव,स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।कार्यशाला कोर्डिनेटर अजय कुमार ने बताया विगत बीस फरवरी को अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया,जिसमें से चयन समिति ने तीस छात्र-छात्राओं का चयन किया गया।कार्यशाला में रुड़की के विशेषज्ञों ने गतिविधियों का विवरण दिया।राम प्रताप राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के थिएटर इन एजुकेशन में विशेषज्ञ हैं ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित शिविर निर्देशक ने कहा इस कार्यशाला के प्रतिभागियों द्वारा उत्तराखंड के स्वतंत्रता सेनानी व पेशावर कांड के नायक चंद्र सिंह गढ़वाली पर एक नाटक मंचित किया जाएगा।राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के वरिष्ठ स्नातक व उत्तराखंड के दस नगरों में शैलनट के संस्थापक श्रीश डोभाल ने नाट्य शास्त्र व स्तानिस्लावस्की के अभिनय सिद्धातों का संक्षेप में उल्लेख किया।अपने संबोधन में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इस बाल नाट्यशाला से बच्चों की प्रतिभा और व्यक्तिव का विकास होगा।कार्यशाला में दीप्ति शर्मा,रोहित तोमर,रामप्रताप, आशु आनंदम,सीमा राजवंशी, श्रीश डोभाल,डॉक्टर ज्योति गुप्ता,सुब्रत राव,सिमरन धीमान,जाफर हुसैन,राजीव वर्मा,मोहित गोयल,बच्चन भाई, सचिन जैन रोहित डांस एकेडमी ऑनर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

%d bloggers like this: