Tahelka news

www.tahelkanews.com

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा कुमारी छवि चित्रकला प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर पहुंची तृतीय स्थान पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया पुरस्कृत..पूर्व राज्य मंत्री ने विद्यालय को दिया बड़ा दान..

लियाक़त

खानपुर:-नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री एवम् औद्योनिक सलाहकार ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर दुनिया में दूसरी कोई सेवा नहीं है।
शनिवार को बालाजी एकेडमी जूनियर हाईस्कूल खानपुर परिसर में नेशनल कन्या इण्टर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि ठाकुर संजय सिंह ने स्वंय सेवियों को सम्बोधित करते कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिये राष्ट्रीय सेवा योजना एक वरदान है। उन्होंने बालाजी एकेडमी को 50 तथा नेशनल कन्या इण्टर कालेज को 25 जोडे बैंच डैस्क और देने की घोषणा की जबकि 75 जोडे बैंच-डैस्क उनके द्वारा पहले ही दिये जा चुके हैं।
कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि जो कार्य धरातल पर किया जाता है उसका आंकलन समाज व सरकार द्वारा सतत रूप से किया जाता है। उसी का प्रतिफल है कि विधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को 2010-11 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। चेयरमैन रणवीर सिंह, प्रधान मदन शास्त्री, मदन सिंह अवाना , प्रधान नरेश कुमार, रामगोपाल चेयरमैन ठाकुर चन्दन सिंह, आदेश शर्मा, धर्मवीर शर्मा सोनू, राजकुमार भाटी ने भी स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित किया। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्धेश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वयंसेवियों की टोली ने लक्ष्यगीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने मुख्य अतिथि को बुके व शॉल भंेटकर तथा अन्य अतिथियों का मालर्यापण कर स्वागत किया। पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर संजय सिंह ने विधालय को 21 हजार रूपये भेंट किये। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार ने किया।
इस अवसर पर सोमपाल, सुरेश चन्द कवटियाल, प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, विजय कुमार, गायत्री, संजय गुप्ता, बबीता देवी, नूतन, रूबी, डॉ0 रंजना, सुधा रानी, कुशमणि चौहान, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित गर्ग, विशाल कुमार, ओमपाल, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: