Tahelka news

www.tahelkanews.com

पांच राज्यो में हुए विधान सभा चुनाव में कई राज्यो के मुख्यमंत्री,पूर्व मुख्यमंत्री की कुर्सियो को जनता ने पलट दिया

Spread the love

न्यूज1express।  7500007413

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 4 राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटती दिख रही. इस चुनाव में कई तरह के उलटफेर देखने को मिल रही। इस चुनाव में जहां उत्तर प्रदेश, गोवा मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे.वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा उत्तराखंड से  आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के भावी उम्मीदवार कोठीवाल अपनी सीट भी नहीं बचा पाए. खास बात ये है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी दो सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन यहां आप की आंधी ऐसी चली कि एक भी सीट नहीं बचा पाए. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में पूर्ण बहुमत से लौट तो आई है, लेकिन वह खुद अपनी सीट नहीं बचा पाए. इसके साथ ही उनके मुख्यमंत्री बनने पर आशंका के बादल मंडराने लगे है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में विधान परिषद भी नहीं है, जिससे वह चुनकर सदन में पहुंच पाते.

आम आदमी पार्टी के तूफान में CM चन्नी समेत इन 6 बड़े दिग्गजों के ढह गए किले

ये चार पूर्व मुख्यमंत्री भी नहीं बचा पाए अपनी सीट
इस चुनाव में जहां दो मुख्यमंत्री अपनी सीट बचा पाने में विफल रहे. वहीं, तीन पूर्व उपमुख्यमंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के पटियाला से अपनी किस्मत आजमा रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी चुनाव हार गए. वहीं, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी चुनाव हार गए है. इसके अलावा उत्तराखंड के लालकुआं से चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपनी सीट बचाने में नाकाम रहे.

About The Author