Tahelka news

www.tahelkanews.com

राज्य शैक्षिक अनुसंधान,प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड की संयुक्त निदेशक ने खानपुर विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

न्यूज1express

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड देहरादून की संयुक्त निदेशन आशा पैन्युली ने एन0एम0एम0एस0एस0, शिवानन्द नौटियाल एवम् श्री देव सुमन छात्रवृŸिा परीक्षा का नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर में औचक निरीक्षण किया। केन्द्र पर केन्द्रस्तरीय पर्यवेक्षक के रूप में सरस्वती पुण्डीर प्रवक्ता डायट रूड़की, केन्द्र व्यवस्थापक डॉ0 घनश्याम गुप्ता तथा विभागीय पर्यवेक्षक के रूप में प्रशासनिक अधिकारी शीतला प्रसाद पटेल उपस्थित मिले।
संयुक्त निदेशक आशा पैन्युली ने बताया कि उन्होंने राजकीय कन्या इण्टर कालेज बहादराबाद, के0 वी0 इण्टर कालेज लक्सर तथा नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर स्थित तीनों परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया है। निरीक्षण में सभी व्यवस्थाऐं चाक चौबन्द मिली तथा निष्पक्ष एवम् शुचिता पूर्ण परीक्षा होती हुई पायी गयी। उन्होंने बताया कि नारसन, रूडकी तथा भगवानपुर विकास खण्डों में स्थित तीनों परीक्षा केन्द्रों का भी उनके द्वारा आज निरीक्षण किया गया। उनके साथ शोध अधिकारी डॉ0 दीपक कुमार भी थे।
उल्लेखनीय है कि कक्षा-8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन एस0सी0ई0आर0टी0 द्वारा 14 मार्च को प्रदेश के सभी 95 विकास खण्डों में किया गया जिसमें से मानकानुसार निर्धारित संख्या में छात्रों को आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिये लगातार छात्रवृŸिा दी जायेगी।

%d bloggers like this: